Class 10th Important Question
विषय विज्ञान क्लास 10th Most imp questions 1. विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते हैं उदाहरण दीजिए। (2019) 2. द्विविस्थापन किसे कहते हैं उदाहरण दीजिए। (2019) 3. संयोजन अभिक्रिया एवं वियोजन अभिक्रिया को परिभाषित कीजिए । (2022) 4. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं । (2022) 5. वायु में जलाने से पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है। (2020,2022) 6. लोहे की वस्तु पर हम पेंट क्यों करते हैं। (2019,2022) 7. निम्न को समझाइए - i). संक्षारण (2020) ii). विकृतगधिता (2019) 8. ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रिया को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए । (2019,2020) -------------------------------------------------------------------------- 8. अम्ल और क्षार में अंतर लिखिए । (2022) 9. प्लास्टर ऑफ पेरिस के कोई चार उपयोग लिखिए।(2022) 10.धोने के सोडा और बेकिंग सोडा के दो उपयोग लिखिए।(2019) 11. उदासीनीकरण अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए। (2019) 12 प्लास्टर ऑफ पेरिस को आद्ररोधी बर्तन में क्यों रखा जाना चाहिए समीकरण सहित लिखिए। (2019) 13 विरंजक चूर्ण का ...