संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकसित भारत 2025

                       Idea Title “स्वच्छ ऊर्जा से सशक्त गाँव” – ग्रामीण भारत के लिए सौर ऊर्जा आधारित समाधान समस्या का विवरण (Problem Statement): भारत के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नियमित बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ और छोटे उद्योगों का विकास बाधित होता है। साथ ही पारंपरिक ईंधन (कोयला, डीज़ल) के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है। हमारा समाधान (Proposed Solution): हमारी टीम ने एक सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो-ग्रिड सिस्टम का प्रस्ताव रखा है जो गाँव के घरों, स्कूलों और छोटे उद्योगों को स्वच्छ व सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराएगा। इस सिस्टम में शामिल हैं: सौर पैनल + बैटरी स्टोरेज स्मार्ट एनर्जी मीटर मोबाइल ऐप से निगरानी और बिलिंग स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर यह कैसे काम करेगा: 1. गाँव में उपलब्ध खाली भूमि पर सोलर पैनल लगाए जाएँगे। 2. उत्पन्न बिजली बैटरी में संग्रहित होगी। 3. स्मार्ट मीटर से हर घर को निर्धारित मात्रा में बिजली दी जाएगी। 4. मोबाइल ऐप से उपभोक्ता अपनी खपत और बिल देख सकेग...