संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी क्षमता को पहचाने motivational story

3️⃣1️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ *(((( अपनी क्षमता को पहचाने ))))* . एक गाँव में एक किसान रहता था. एक बार उसे कहीं से बाज़ का एक अंडा मिला. उसने वह अंडा मुर्गी के अंडे के साथ रख दिया. मुर्गी उस अंडे को अन्य अंडों के साथ सेने लगी. . कुछ दिनों में मुर्गी के अंडे में से चूज़े निकल आये और बाज़ के अंडे में से बाज़ का बच्चा. बाज़ का बच्चा चूज़ों के साथ पलने लगा.  . वह चूज़ों के साथ खाता-पीता, खेलता, इधर-उधर फुदकता बड़ा होने लगा. . चूज़ों के साथ रहते हुए उसे कभी अहसास ही नहीं हुआ कि वह चूज़ा नहीं बल्कि बाज़ है. वह खुद को चूजा ही समझता था और हर काम उन्हीं की तरह करता था. . जब उड़ने की बारी आई, तो अन्य चूज़ों की देखा-देखी वह भी थोड़ी ही ऊँचाई तक उड़ा और फिर वापस जमीन पर आ गया.  . उसका भी ऊँचा उड़ने का मन करता, लेकिन जब वह सबको थोड़ी ही ऊँचाई तक उड़ता देखता, तो वह भी उतनी ही ऊँचाई तक उड़ता.  . ज्यादा ऊँचा उड़ने की वह  कोशिश ही नहीं करता था. . एक दिन उसने ऊँचे आकाश में एक बाज़ को उड़ते हुए देखा. इतनी ऊँचाई पर उसने किसी पक्षी को पहली बार उड़ते हुए देखा था. उसे बड़ा अचरज हुआ.  . उसने चूजों से पूछा, “वो क...

नौ तपा स्टोरी: बुंदेलखंडी

*नौतपा से बचबे के नौ बुंदेलखंडी ठटकरम* देखो दाऊ तुम अपने आओ सो के रय हें, नोतपा लग गये हें सो ज्यादा हुसियार ने बनियो। एक प्याज़ की गठिया जेब मे धर ले हो तो छोटे बाप के ने हो जे हो !! "हमे तो घामे में कछु नई होत" के कें घर से निकर हो तो भोत बड़े बल्लम ने बन जे हो !! बड्डे, हम का के रय हें के कूलर में तनक सी बरफ़ डाल ले हो तो भोतइ मजा आ हे !! सतुआ, आम को पनो, मठा, मुरचन, दिन में दो तीन बेर सूंट दे हो तो पेट भलाई गुड़ गुडा जाए पे लू तो बिल्कुल ने लग हे !! रात में सोत टेम दो बाल्टी पानी छत पे ले जा कें उतईं सपर लिय्यो, छत जुड़ा जे हे और अपन भी !! सड़क किनारे गाड़ी रोक के दस रुपैया को बरफ वारो गन्ना को रस पी ले हो तो जायदाद ने लूट जे हे !!  ये टेम पे दो रोटी कम खे तो दुबरया हो ने, कलीदों और चीमरी के लाने सोई पेट मे जगा बनी रेन दिय्यो !!  गाडी-घोडा पे हेलमेट पेर बे की आदत तो तुमाए कक्का तक नई डार पाये, पे यदि शरम ने आय तो 50 रुपैया को एक गमछा, नई तो 20 रुप्पटी को रुमाल तो मूड़ में बांदई लिय्यो !! भरी दुफरिया में कोऊ .......... के चक्कर मे ठंडई और आइसक्रीम ने मसक दिय्यो नई तो अस्पताल के ...