संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Motivational story

कोरोनाकाल की कहानी  ☺️☺️  कल शहर में एक शादी का कार्यक्रम था, पता नहीं किसकी थी पर मेरा मन नहीं माना इसलिए कोट पैंट पहनकर पहुँच गया । जमकर खाया पिया मस्ती की परंतु जब लौटने लगा तो कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होनें रोककर मुझसे पूछताछ शुरू कर दी कि तुम घराती हो या बराती। 🤔 मैने धैर्यपूर्वक जवाब दिया - ☺️*मैं एक शिक्षक हूं और सरकार ने मेरी ड्यूटी विवाह फंक्शन में आमंत्रित अतिथियों की गिनती करने में लगायी है* 🧐🧐 बस पूरा माहौल बदल गया और मुझे बड़े सम्मानपूर्वक बैठाया गया और लौटते समय मिठाई का डिब्बा भी दिया गया । 😄😄😄😄😄😄😄😄 *शिक्षक कभी साधारण नहीं होता* 😎😎😎😎😎😎😎

11CH12 कार्बनिक रसायन

चित्र
श्रीकोचिंग क्लासेस बेगमगंज कक्षा : 11वीं विषय : रसायन शास्त्र अध्याय : 12 : कार्बनिक रसायन ----------------------------------------------------------------------------------------------- प्रश्न 1. कार्बनिक रसायन किसे कहते हैं ? उत्तर -  कार्बनिक रसायन - रसायन विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत कार्बन एवं उसके यौगिकों का अध्ययन किया जाता है , उसे कार्बनिक रसायन कहते हैं प्रश्न 2. सजातीय श्रेणी किसे कहते हैं ? सजातीय श्रेणी की विशेषताएं लिखिए । उत्तर - सजातीय श्रेणी - कार्बनिक यौगिकों की वह श्रेणी जिसके सदस्य समान क्रियात्मक समूह से जुड़े हैं तथा जिसके दो क्रमागत सदस्यों के अणुओं में CH2 का अंतर होता है , सजातीय श्रेणी या समजातीय श्रेणी कहलाती है । जैसे - एल्कोहल श्रेणी के प्रथम चार सदस्यों के नाम व सूत्र निम्न है - CH3-OH (मेथिल अल्कोहल) CH3-CH2-OH (एथिल अल्कोहल) CH3-CH2-CH2-OH (प्रोपिल अल्कोहल) CH3-CH2-CH2-CH2-OH (ब्यूटिल एल्कोहॉल) सजातीय श्रेणी की विशेषताएं - 1. सजातीय श्रेणी के सदस्यों को एक सामान्य सूत्र द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है । जैसे - C n H 2 n +1 -OH 2. श्...