12CH8
SHRI COACHING CLASSES MP BOARD BHOPAL 2021 PART - 1 d एवं f - ब्लॉक के तत्व प्रश्न - 1. d एवं f - ब्लॉक के तत्व किसे कहते हैं ? d एवं f - ब्लॉक के तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए । उत्तर - d - ब्लॉक के तत्व - वे तत्व जिनके परमाणुओं का अंतिम इलेक्ट्रॉन (n-1)d - कक्षक में प्रवेश करता है , d - ब्लॉक के तत्व कहलाते हैं । जैसे - Sc , Ti , V , Cr , Mn आदि d ब्लाॅक के तत्वों के उदाहरण हैं । • d -ब्लॉक तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - (n-1)d 1-10 ns1-2 f - ब्लॉक के तत्व - वे तत्व जिनके परमाणुओं का अंतिम इलेक्ट्रॉन f - कक्षक में प्रवेश करता है , f - ब्लॉक के तत्व कहलाते हैं । जैसे - Ce , Pr , Nd , Pm , Sm आदि । f - ब्लॉक तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - (n-2)f 1-14 , (n-1)d 0-1 , ns2 प्रश्न - संक्रमण तत्व किसे कहते हैं ? इन्हें कितनी श्रेणियों में बांटा गया है । उत्तर - संक्रमण तत्व - वे तत्व जिनके परमाणु या साधारण आयन में (n-1)d कक्षक अपूर्ण रूप से भरे होते हैं , संक्रमण तत्व कहलाते हैं । यह समूह 2 और 13 के मध्...