12CH15
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए : प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है – (a) सिल्क सेल्युलोज से बनाया जाता है (b) नायलॉन-6, 6 इलास्टोमर्स का उदाहरण है (c) प्राकृतिक रबर की पुनरावृत्त इकाई आइसोप्रिन है (d) स्टार्च तथा सेल्युलोज दोनों ग्लूकोज के बहुलक हैं। उत्तर (b) नायलॉन-6, 6 इलास्टोमर्स का उदाहरण है प्रश्न 2. CaC 2 से पॉलिएथिलीन का निर्माण निम्न प्रकार से होता है – CaC 2 +2H 2 O →Ca(OH) 2 +C 2 H 2 C 2 H 2 +H 2 →C2H 4 nC 2 H 4 →(-CH 2 -CH 2- ) n 64.0 Kg CaC 2 से पॉलिएथिलीन की मात्रा प्राप्त होगी- (a) 7 kg (b) 14 kg (c) 21 kg (d) 28 kg. उत्तर (d) 28 kg. प्रश्न 3. निम्न घनत्व पॉलिएथिलीन के लिये निम्न दिये गये कथनों में से कौन-सा कथन गलत है – (a) इसके निर्माण हेतु उच्च दाब की आवश्यकता है (b) यह विद्युत् का दुर्बल चालक है (c) इसके निर्माण हेतु उत्प्रेरक के रूप में ऑक्सीजन या परॉक्साइड प्रयुक्त होता है (d) इसका उपयोग बाल्टियाँ तथा डस्टबीन बनाने में होता है। उत्तर (d) इसका उपयोग बाल्टियाँ तथा डस्टबीन बनाने में होता है। प्रश्न 4. नायलॉन उदाहरण है – (a) पॉलिऐमाइ...