संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

12CH15

चित्र
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए :  प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है – (a) सिल्क सेल्युलोज से बनाया जाता है (b) नायलॉन-6, 6 इलास्टोमर्स का उदाहरण है (c) प्राकृतिक रबर की पुनरावृत्त इकाई आइसोप्रिन है (d) स्टार्च तथा सेल्युलोज दोनों ग्लूकोज के बहुलक हैं। उत्तर (b) नायलॉन-6, 6 इलास्टोमर्स का उदाहरण है प्रश्न 2. CaC 2  से पॉलिएथिलीन का निर्माण निम्न प्रकार से होता है – CaC 2 +2H 2 O →Ca(OH) 2 +C 2 H 2 C 2 H 2 +H 2  →C2H 4 nC 2 H 4  →(-CH 2 -CH 2- ) n 64.0 Kg CaC 2  से पॉलिएथिलीन की मात्रा प्राप्त होगी- (a) 7 kg (b) 14 kg (c) 21 kg (d) 28 kg. उत्तर (d) 28 kg. प्रश्न 3. निम्न घनत्व पॉलिएथिलीन के लिये निम्न दिये गये कथनों में से कौन-सा कथन गलत है – (a) इसके निर्माण हेतु उच्च दाब की आवश्यकता है (b) यह विद्युत् का दुर्बल चालक है (c) इसके निर्माण हेतु उत्प्रेरक के रूप में ऑक्सीजन या परॉक्साइड प्रयुक्त होता है (d) इसका उपयोग बाल्टियाँ तथा डस्टबीन बनाने में होता है। उत्तर (d) इसका उपयोग बाल्टियाँ तथा डस्टबीन बनाने में होता है। प्रश्न 4. नायलॉन उदाहरण है – (a) पॉलिऐमाइ...

Class 12th अध्याय 12 एल्डिहाइड कीटोन एवं कार्बॉक्सीलिक अम्ल

       माध्यमिक शिक्षा मण्डल , भोपाल द्वारा जारी                             अध्याय - 12       एल्डिहाइड , कीटोन एवं कार्बॉक्सीलिक अम्ल                              (खण्ड अ) प्रश्न क्र. : 1 यूरोट्रोपीन किस यौगिक से बनाया जाता है -  [1]. ऐसीटै्ल्डिहाइड  [2]. फार्मेल्डिहाइड  [3]. बैजेंल्डिहाइड  [4]. एसीटोन प्रश्न क्र. : 2 रोजनमुण्ड अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है।  [1]. एल्डिहाइड  [2]. कीटोन  [3]. कार्बोक्लिसिक अम्ल  [4]. एस्टर प्रश्न क्र. : 3 फॉर्मेलीन का प्रमुख अवयव है।  [1]. फॅर्मिक अम्ल  [2]. ऐसीटिक अम्ल  [3]. फार्मेल्डिहाइड  [4]. ऐसीटैल्डिहाइड प्रश्न क्र. : 4 सबसे प्रबल अम्ल है।  [1]. फॉर्मिक अम्ल  [2]. ऐसीटिक अम्ल  [3]. बेंजोइक अम्ल  [4]. मोनो क्लोरो ऐसीटिक अम्ल प्रश्न क्र. : 5 कैनिजारों अभिक्रियामें HCHO की उपस्थिति में क्रिया कर...

12.resoning questions

चित्र
प्रश्न 4. समझाइये क्यों प्रोपेनॉल का क्वथनांक हाइड्रोकार्बन ब्यूटेन की तुलना में अधिक होता है ? उत्तर :  ब्यूटेन में अणु आपस में दुर्बल वाण्डर-वाल्स आकर्षण बल द्वारा जुड़े होते हैं जबकि प्रोपेनॉल में ये आपस में प्रबल अन्तराणुक हाइड्रोजन बंध द्वारा जुड़े होते हैं अतः प्रोपेनॉल का क्वथनांक ब्यूटेन से ज्यादा होता है। प्रश्न 5. ऐल्कोहॉल संगत हाइड्रोकार्बन की तुलना में जल में ज्यादा (अधिक) घुलनशील होते हैं। समझाइये। क्यों? उत्तर :  ऐल्कोहॉल जल के साथ हाइड्रोजन बंध बनाता है तथा जल के अणुओं के मध्य उपस्थित H-बंध को तोड़ता है। अतः ये जल में घुलनशील होते हैं। जबकि हाइड्रोकार्बन जल के साथ हाइड्रोजन बंध नहीं बनाते इसलिये जल में अघुलनशील होते हैं। प्रश्न 12. ऐल्कोहॉल का क्वथनांक संगत ऐल्केन की अपेक्षा उच्च होता है, क्यों? उत्तर :  लगभग समान अणुभार वाले हाइड्रोकार्बनों की अपेक्षा ऐल्कोहॉलों के क्वथनांक बहुत उच्च होते हैं। यह अंतराणुक हाइड्रोजन बंध के कारण होता है। ऐल्कोहॉल अणु हाइड्रोजन बंधों द्वारा संगुणित होते हैं जिनकी ऊर्जा लगभग 5 से 10 कि. कैलोरी मोल-होती है। अतः इन अणुओं के पृथक...

12CH6 CHEMISTRY

चित्र
तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए प्रश्न 1. ऐल्युमिना के वैद्युत-अपघटन में क्रायोलाइट इसलिए मिलाया जाता है (a) ऐल्युमिना के गलनांक घटाने के लिए (b) वैद्युत-चालकता घटाने के लिए (c) ऐल्युमिना की अशुद्धियाँ पृथक् करने के लिए (d) एनोड प्रभाव को कम करने के लिए। उत्तर (a) ऐल्युमिना के गलनांक घटाने के लिए प्रश्न 2. कौन-सी धातु अपनी ही ऑक्साइड की परत से रक्षित होती है – (a) Ag (b) Fe (c) Cu (d) Al. उत्तर (d) Al. प्रश्न 3. बॉक्साइट से Al के निर्माण में कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है – (a) मैग्नीशियम द्वारा अपचयन (b) कोक द्वारा अपचयन (c) विद्युत्-अपघटनी अपचयन (d) लोहे द्वारा अपचयन। उत्तर (c) विद्युत्-अपघटनी अपचयन प्रश्न 4. आयरन ऑक्साइड की अशुद्धियों वाले बॉक्साइट का शोधन किस विधि द्वारा किया जाता है – (a) हुप की विधि (b) सर्पक विधि (c) बेयर विधि (d) विद्युत्-अपघटनी विधि। उत्तर (c) बेयर विधि प्रश्न 5. फफोलेदार ताँबा है – (a) Cu का अयस्क (b) Cu की मिश्र-धातु (c) शुद्ध ताँबा . (d) 1% अशुद्धियाँ युक्त ताँबा। उत्तर (d) 1% अशुद्धियाँ युक्त ता...