12CH15
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए :
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है –
(a) सिल्क सेल्युलोज से बनाया जाता है
(b) नायलॉन-6, 6 इलास्टोमर्स का उदाहरण है
(c) प्राकृतिक रबर की पुनरावृत्त इकाई आइसोप्रिन है
(d) स्टार्च तथा सेल्युलोज दोनों ग्लूकोज के बहुलक हैं।
उत्तर
(b) नायलॉन-6, 6 इलास्टोमर्स का उदाहरण है
प्रश्न 2.
CaC2 से पॉलिएथिलीन का निर्माण निम्न प्रकार से होता है –
CaC2+2H2O →Ca(OH)2+C2H2
C2H2+H2 →C2H4
nC2H4 →(-CH2-CH2-)n
64.0 Kg CaC2 से पॉलिएथिलीन की मात्रा प्राप्त होगी-
(a) 7 kg
(b) 14 kg
(c) 21 kg
(d) 28 kg.
उत्तर
(d) 28 kg.
प्रश्न 3.
निम्न घनत्व पॉलिएथिलीन के लिये निम्न दिये गये कथनों में से कौन-सा कथन गलत है –
(a) इसके निर्माण हेतु उच्च दाब की आवश्यकता है
(b) यह विद्युत् का दुर्बल चालक है
(c) इसके निर्माण हेतु उत्प्रेरक के रूप में ऑक्सीजन या परॉक्साइड प्रयुक्त होता है
(d) इसका उपयोग बाल्टियाँ तथा डस्टबीन बनाने में होता है।
उत्तर
(d) इसका उपयोग बाल्टियाँ तथा डस्टबीन बनाने में होता है।
प्रश्न 4.
नायलॉन उदाहरण है –
(a) पॉलिऐमाइड
(b) पॉलिथीन
(c) पॉलिएस्टर
(d) पॉलिसैकेराइड।
उत्तर
(a) पॉलिऐमाइड
प्रश्न 5.
प्राकृतिक रबर में होता है –
(a) वैकल्पिक सिस एवं ट्रान्स अभिविन्यास
(b) अनियमित सिस एवं ट्रान्स अभिविन्यास
(c) सभी सिस अभिविन्यास
(d) सभी ट्रान्स अभिविन्यास।
उत्तर
(c) सभी सिस अभिविन्यास
प्रश्न 6.
निम्न में से कौन-सा संघनन बहुलक नहीं है –
(a) मेलामाइन
(b) ग्लिपटल
(c) डेक्रॉन
(d) नियोप्रिन।
उत्तर
(d) नियोप्रिन।
प्रश्न 7.
निम्न में से नियोप्रिन का एकलक है –
(a)
(b)
(c) CH2=CH-C=CH
(d) CH2= CH-CH= CH2.
उत्तर
(a)
प्रश्न 8.
निम्न में से कौन-सा बहुलक जैवनिम्नीकरण बहुलक है –
(a) पॉलिएथिलीन
(b) बैकेलाइट
(c) PHBU
(d) PVC.
उत्तर
(c) PHBU
प्रश्न 9.
निम्न में से किसमें एस्टर बंध होता है –
(a) नायलॉन
(b) बैकलाइट
(c) टेरीलीन
(d) P.V.C.
(e) रबर।
उत्तर
(c) टेरीलीन
प्रश्न 10.
टेफ्लॉन किसका बहुलक है –
(a) टेट्राफ्लुओरो एथिलीन
(b) टेट्रा आयोडो एथिलीन
(c) टेट्राब्रोमो एथिलीन
(d) टेट्राफ्लुओरो एथिलीन।
उत्तर
(a) टेट्राफ्लुओरो एथिलीन
प्रश्न 11.
नायलॉन थ्रेड होते है –
(a) पॉलिएमाइड बहुलक
(b) पॉलिएथिलीन बहुलक
(c) पॉलिविनाइल बहुलक
(d) पॉलिएस्टर बहुलक।
उत्तर
(a) पॉलिएमाइड बहुलक
प्रश्न 12.
बैकेलाइट बहुलक है –
(a) HCHO एवं एसीटीक अम्ल का
(b) HCHO एवं फिनॉल का
(c) C2H5-OH एवं फिनॉल का
(d) CH3-COOH एवं बेंजीन का।
उत्तर
(b) HCHO एवं फिनॉल का
प्रश्न 13.
निम्नलिखित में जैवनिम्नीकरण बहुलक (Biodegradable) है –
(a) सेल्युलोज
(b) पॉलिथीन
(c) पॉलिविनाइल फ्लोराइड
(d) नायलॉन-6.
उत्तर
(a) सेल्युलोज
प्रश्न 14.
नायलॉन-6, 6 नहीं है –
(a) संघनन बहुलक
(b) सह बहुलक
(c) पॉलि ऐमाइड .
(d) समबहुलक।
उत्तर
(d) समबहुलक।
प्रश्न 15.
निम्न में श्रृंखला वृद्धि बहुलक है –
(a) स्टार्च
(b) न्यूक्लिक अम्ल
(c) पॉलिस्टाइरिन
(d) प्रोटीन।
प्रश्न 15.
निम्न में श्रृंखला वृद्धि बहुलक है –
(a) स्टार्च
(b) न्यूक्लिक अम्ल
(c) पॉलिस्टाइरिन
(d) प्रोटीन।
उत्तर
(c) पॉलिस्टाइरिन
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
- क्लोरोप्रिन ………….. बनाने में उपयोग किया जाता है।
- बहुलकों पर आवेश ………… है।
- बहुलक प्रकाश का …………… करते हैं।
- बहुलकों का अणु द्रव्यमान …………… होता है।
- ग्लूकोज ……………. का मोनोमर है।
- सेल्युलोज एक ………….. बहुलक है।
- एथिलीन ग्लाइकॉल तथा थैलिक अम्ल का बहुलक …………… कहलाता है।
- रबर …………… बहुलक है।
- रबर का वल्कनीकरण ………….. का उदाहरण है।
- बैकेलाइट एक ………………. प्लास्टिक है।
- नाइलॉन -6 को …………… भी कहते हैं।
- टेफ्लॉन …………… का बहुलक है।
उत्तर
- संश्लेषित रबर
- नहीं होता
- प्रकीर्णन
- अधिक
- सेल्युलोज
- प्राकृतिक
- ग्लिप्टल
- प्राकृतिक
- इलेस्टोमर
- ताप दृढ़
- पेर्लीन-2
- टेट्रा फ्लोरो एथिलीन।
3. उचित संबंध जोडिए

उत्तर
- (d)
- (a)
- (c)
- (1)
- (b)
- (g)
- (e)
- (h).
4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए
- प्राकृतिक बहुलकों के दो उदाहरण दीजिए।
- योग बहुलक के दो उदाहरण दीजिए।
- संघनन बहुलक के दो उदाहरण दीजिए।
- ब्यूना रबर का रासायनिक नाम लिखिए।
- संश्लेषित रबर का एक उदाहरण दीजिए।
- पॉलीथीन का एकलक है।
- एथिलीन ग्लाइकॉल तथा डाइमेथैल थैलिक अम्ल के संघनन से प्राप्त बहुलक का नाम क्या है ?
- दो या दो से अधिक भिन्न एकलकों के बहुलीकरण को क्या कहते हैं ?
- टायर के धागे बनाने में प्रयुक्त बहुलक का नाम क्या है ?
- कैप्रोलैक्टम के बहुलीकरण से क्या प्राप्त होता है ?
उत्तर
- प्राकृतिक बहुलक-रबर, स्टार्च
- योग बहुलक-(i) पॉलिथीन (ii) पॉलिप्रापिलीन
- संघनन बहुलक- (i) नायलॉन-6 (ii) बैकलाइट
- स्टायरिन ब्यूटा डाइईन रबर (S.B.R)
- स्टाइरीन ब्यूटा-डाइ-ईन रबर (S.B.R.)
- एथीन (CH2 = CH2)
- टेरीलीन (डेक्रॉन)
- सह बहुलीकरण
- नायलॉन-6
- नायलॉन-6.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें