12CH6 CHEMISTRY





तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

प्रश्न 1.
ऐल्युमिना के वैद्युत-अपघटन में क्रायोलाइट इसलिए मिलाया जाता है
(a) ऐल्युमिना के गलनांक घटाने के लिए
(b) वैद्युत-चालकता घटाने के लिए
(c) ऐल्युमिना की अशुद्धियाँ पृथक् करने के लिए
(d) एनोड प्रभाव को कम करने के लिए।
उत्तर
(a) ऐल्युमिना के गलनांक घटाने के लिए

प्रश्न 2.
कौन-सी धातु अपनी ही ऑक्साइड की परत से रक्षित होती है –
(a) Ag
(b) Fe
(c) Cu
(d) Al.
उत्तर
(d) Al.

प्रश्न 3.
बॉक्साइट से Al के निर्माण में कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है –
(a) मैग्नीशियम द्वारा अपचयन
(b) कोक द्वारा अपचयन
(c) विद्युत्-अपघटनी अपचयन
(d) लोहे द्वारा अपचयन।
उत्तर
(c) विद्युत्-अपघटनी अपचयन

प्रश्न 4.
आयरन ऑक्साइड की अशुद्धियों वाले बॉक्साइट का शोधन किस विधि द्वारा किया जाता है –
(a) हुप की विधि
(b) सर्पक विधि
(c) बेयर विधि
(d) विद्युत्-अपघटनी विधि।
उत्तर
(c) बेयर विधि


प्रश्न 5.

फफोलेदार ताँबा है –

(a) Cu का अयस्क
(b) Cu की मिश्र-धातु
(c) शुद्ध ताँबा .
(d) 1% अशुद्धियाँ युक्त ताँबा।
उत्तर
(d) 1% अशुद्धियाँ युक्त ताँबा।

प्रश्न 6.
वात्या-भट्टी में आयरन ऑक्साइड अवकृत होता है
(a) SiO2 से
(b) CO से
(c)C से
(d) CaCO3 से।
उत्तर
(b) CO से

प्रश्न 7.
हेमेटाइट से लोहे के निष्कर्षण में चूने का पत्थर का कार्य है –
(a) अपचायक पदार्थ
(b) धातुमल
(c) अधात्री
(d) गालक।
उत्तर
(d) गालक।

प्रश्न 8.
क्यूपेलीकरण इसके धातुकर्म में प्रयुक्त होती है –
(a) Cu
(b) Ag
(c) Al .
(d) Fe.
उत्तर
(b) Ag

प्रश्न 9.
फोटोग्राफी में काम आने वाली प्लेट तथा फिल्मों का यह आवश्यक अवयव है
(a) AgNO3
(b) Ag2S2O3
(c) AgBr
(d) Ag2CO3.
उत्तर
(c) AgBr

प्रश्न 10.
जिंक, कॉस्टिक सोडा विलयन के आधिक्य से क्रिया करके बनाता है
(a) Zn(OH)2
(b) ZnO
(c) Na2ZnO2
(d) ZnH2.
उत्तर
(c) Na2ZnO2

प्रश्न 11.
कैलोमल है
(a) Hg2Cl2
(b) HgCl2
(c) Hg2Cl2 + Hg
(d) Hg + HgCl2.
उत्तर
(a) Hg2Cl2

प्रश्न 12.
पोटैशियम आयोडाइड घोल को मरक्यूरिक आयोडाइड पर अत्यधिक मात्रा में डालने पर बनाता
(a) Hg2Cl2
(b) K2HgI4
(c) Hg
(d) Hg + KI3
उत्तर
(b) K2HgI4

प्रश्न 13.

HgCI, के विलयन में अधिक मात्रा में KI मिलाने पर प्राप्त होने वाला रंग है –
(a) नारंगी
(b) भूरा
(c) लाल
(d) रंगहीन।
उत्तर
(c) लाल

प्रश्न 14.
निम्न में से कौन-सी धातु अमलगम नहीं बनाती है –
(a) Zn
(b) Cu
(c) Mg
(d) Fe.
उत्तर
(d) Fe.

प्रश्न 15.
निम्नलिखित अयस्क मैलेकाइट है –
(a) Cu2S
(b) CuCO3.Cu(OH)2
(c) Cu2O
(d) CuCO3
उत्तर
(b) CuCO3.Cu(OH)2

प्रश्न 16.
हाइपो में AgBr की विलेयता इसके बनने के कारण है –
(a) Ag2SO3
(b) Ag2S2O3
(c) [Ag(S2O3)]
(d) [Ag(S2O3)2]3-
उत्तर
(c) [Ag(S2O3)]

प्रश्न 17.
AgCI अमोनिया में इसके बनने के कारण विलेय है –
(a) [Ag(NH3)4]+
(b) [Ag(NH3)2]2+
(c) [Ag(NH3)43+
(d) [Ag(NH3)2]+
उत्तर
(d) [Ag(NH3)2]+

प्रश्न 18.
कॉपर सल्फेट घोल में KI डालने से बनाता है –
(a) CuI2
(b) CuI22+
(c) K2[CuI4]
(d) Cu2F2 + I2.
उत्तर
(d) Cu2F2 + I2.

प्रश्न 19.
CuSO4 विलयन की KCN के साथ क्रिया से बनता है
(a) Cu(CN)2
(b) CuCN
(c) K2[Cu(CN4)]
(d) K3[Cu(CN)4].
उत्तर
(d) K3[Cu(CN)4].

प्रश्न 20.
फोटोग्राफी में निम्न रूप में Na2S2O3,, प्रयुक्त होता है –
(a) अपचयन करने वाला
(b) डेवलेपर
(c) स्थिर करने वाला
(d) टोनिंग करने वाला।
उत्तर
(c) स्थिर करने वाला



2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

  1. मैलेकाइट ……………. का एक अयस्क है।
  2. स्टेनलेस स्टील में लोहे के साथ ………… एवं ……….. धातु मिश्र-धातु बनाती है।
  3. ………… का उपयोग परगेटिव के रूप में किया जाता है।
  4. …………. का कोलॉइडी विलयन का उपयोग आँख की दवाई बनाने में होता है।
  5. AgNO3 को ………….. कहते हैं।
  6. कोरोसिव सब्लीमेट का रासायनिक सूत्र ……….. है।
  7. झाग उत्प्लावन विधि ………… अयस्कों के लिए प्रयोग की जाती है।
  8. ऐल्युमिनियम द्वारा किसी धातु का अपचयन ………… कहलाता है।
  9. अमोनिया को सुखाने में प्रयुक्त होता है।
  10. ……….. को लूनर कॉस्टिक कहते हैं।
  11. फ्लोरस्पार का सूत्र ………… है।
  12. HgCl2 व KI का क्षारीय विलयन …………… कहलाता है।
  13. रक्त तप्त स्टील को वायु में धीरे-धीरे ठण्डा करने पर वह मृदु इस्पात में परिवर्तित होता है, इसे …………… कहते है।

उत्तर

  1. कॉपर
  2. Cr, Ni
  3. कैलोमल
  4. Ag
  5. लूनर कॉस्टिक,
  6. HgCl2
  7. सल्फाइड
  8. ऐल्युमिनोतापी
  9. CuO
  10. सिल्वर नाइट्रेट
  11. CaF2
  12. नेस्लर अभिकर्मक,
  13. एनीलिंग।


3. उचित संबंध जोड़िए –

I.
MP Board Class 12th Chemistry Solutions Chapter 6 तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम - 33
उत्तर
1. (d), 2. (c), 3. (e), 4. (b), 5. (a), 6. (f), 7. (g).

II.
MP Board Class 12th Chemistry Solutions Chapter 6 तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम - 34
उत्तर
1. (d), 2. (a), 3. (b), 4. (e), 5. (c).

III.
MP Board Class 12th Chemistry Solutions Chapter 6 तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम - 35

उत्तर
1. (d), 2. (e), 3. (1), 4. (c), 5. (b), 6. (a).

4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए –

  1. वात्या-भट्टी से प्राप्त Cu2S तथा FeS का मिश्रण कहलाता है।
  2. प्रदण्डन (Polling) से किस धातु का शोधन किया जाता है ?
  3. डेवलप करने के पश्चात् फोटोग्राफिक फिल्म को स्थिर करने के लिए किस विलयन में डुबाया जाता
  4. दार्शनिक वुल का रासायनिक सूत्र है।
  5. हार्न सिल्वर का रासायनिक सूत्र लिखिए।
  6. फोटोग्राफी में टोनिंग के लिए सामान्यतः किस यौगिक का उपयोग किया जाता है ?
  7. सिक्का धातु किसे कहते हैं ?
  8. कॉपर प्राप्त करने का प्रमुख अयस्क कौन-सा है ?
  9. आयरन प्राप्त करने का प्रमुख अयस्क कौन-सा है ?
  10. तत्वों की ऑक्साइड निर्माण के लिए मानक मुक्त उर्जा परिवर्तन (∆G°) व परमताप आरेख क्या कहलाता है?
  11. ढलवाँ लोहे से अशुद्धि दूर कर जो लोहा प्राप्त होता है, इसका नाम क्या है ?
  12. कठोर इस्पात को गर्म कर धीरे -धीरे ठण्डा करने की विधि क्या कहलाती है ?
  13. कठोर इस्पात को गर्म करने की विधि क्या कहलाती है ?
  14. इस्पात को अमोनिया के वातावरण में गर्म करने की विधि क्या कहलाती है ?
  15. लूनर कॉस्टिक किसे कहते है ?

उत्तर

  1. मैट
  2. कॉपर
  3. हाइपो विलयन (Na2S2O3)
  4. ZnO
  5. AgCl
  6. ऑरिक क्लोराइड
  7. Cu,Ag और Au को
  8. कॉपर पायराइटीज
  9. हेमेटाइट
  10. एलिन्गम आरेख
  11. पिटवाँ लोहा
  12. तापानुशीतन
  13. मृदुकरण
  14. नाइट्राइडीकरण
  15. AgNO3.

मिश्र धातुओं के संघटन तथा उपयोग –
MP Board Class 12th Chemistry Solutions Chapter 6 तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम - 51
MP Board Class 12th Chemistry Solutions Chapter 6 तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम - 52

फफोलेदार ताँबा क्या है ?
उत्तर : बेसेमर परिवर्तक से प्राप्त पिघली हुई कॉपर धातु में बहुत-सी SO2, गैस घुली रहती है, जिसे ठंडा करने: पर SO2 गैस बुलबुलों के रूप में निकलती है। इस प्रकार कॉपर धातु की सतह पर छोटे-छोटे छिद्र हो जाते हैं, यही फफोलेदार ताँबा कहलाता है जिसमें 98% शुद्ध कॉपर प्राप्त होता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कक्षा 11th अध्याय 9 PART - 4 ll हाइड्रोजन पराक्साइड की संरचना ll परहाइड्रोल ll फेंटन अभिकर्मक

कक्षा 11th अध्याय 4 PART 3

Class 12th Chapter 16