कक्षा 11th अध्याय 4 PART - 5

श्री कोचिंग क्लासेस बेगमगंज
कक्षा 11th अध्याय 4 PART - 5
प्रश्न - संकरण के प्रकार लिखिए  एवं उनकी संरचना, बंध कोण एवं उदाहरण दीजिए ।
उत्तर - शंकर की प्रक्रिया में भाग लेने वाले शिक्षकों के आधार पर संकरण को कई प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है -
प्रश्न - संकरण की सहायता से मेथेन(CH4) अणु की संरचना समझाइए।
                               अथवा
sp3 संकरण को उदाहरण सहित समझाइए।

उत्तर - CH4 की सरंचना -  इसका केंद्रीय परमाणु कार्बन है इसकी मूल अवस्था में दो आयुग्मित इलेक्ट्रॉन उपस्थित होते हैं जब यह ऊर्जा प्राप्त करके उत्तेजित अवस्था में आता है तो 2s कक्षक का एक इलेक्ट्रॉन 2Pz कक्षक में चला जाता है जिससे कार्बन के पास चार आयुग्मित इलेक्ट्रॉन हो जाते हैं । फिर यह चारों  आयुग्मित इलेक्ट्रॉन वाले कक्षक मिलकर ऊर्जा का पुनः वितरण करके चार नए समान ऊर्जा वाले एवं समान आकृति वाले संकरित कक्षक बनाते हैं।
कार्बन के चारों संकरित कक्षक 4 हाइड्रोजन परमाणु की 1s कक्षक के साथ अतिव्यापन करके चार सिग्मा बंध बना लेते हैं इस प्रकार sp3 संकरण के कारण अणु की ज्यामिति चतुष्फलकीय एवं बंध कोण 109°28' का कोण बनाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कक्षा 11th अध्याय 9 PART - 4 ll हाइड्रोजन पराक्साइड की संरचना ll परहाइड्रोल ll फेंटन अभिकर्मक

कक्षा 11th अध्याय 4 PART 3

Class 12th Chapter 16