अध्याय 5 पृष्ठ रसायन के महत्वपूर्ण प्रश्न
Shri Coaching Classes Begamganj
CHEMISTRY by H.K Sir
प्रश्न - 1. हार्डी - शुल्जे नियम क्या है ? उदाहरण देकर समझाइए।
अथवा
स्कन्दन से आप क्या समझते हो ? उदाहरण दीजिए ।
प्रश्न - 2. द्रव स्नेही एवं द्रव विरोधी कोलाइड में अंतर लिखिए।
अथवा
भौतिक अधिशोषण एवं रासायनिक अधिशोषण में अंतर लिखिए ।
प्रश्न - 3. निम्न पर टिप्पणी लिखिए -( कोई दो)
1.टिंडल प्रभाव
2.विद्युत कण संचलन
3.मिसेल
अथवा
स्वर्ण संख्या किसे कहते हैं ।
प्रश्न 4. पेप्टिकरण क्या है।
अथवा
अपोहन क्या है ?
प्रश्न 5.उत्प्रेरक किसे कहते हैं ? इसके प्रकार लिखिए।
अथवा
विषमांगी उत्प्रेरक के दो उदाहरण समीकरण सहित लिखिए।
प्रश्न - 6 आकाश का रंग नीला दिखाई देता है, क्यों?
अथवा
दाढ़ी बनाते समय ब्लेड से कट जाने पर होने वाला रक्त स्त्राव फिटकरी लगाने पर बंद हो जाता है , क्यों ?
प्रश्न - 7 कोलाइड रसायन के अनुप्रयोग लिखिए ।
अथवा
पायस क्या है ? समझाइए।
प्रश्न 8. क्या होता है जब -
a. प्रकाश किरण पुंज कोलॉयडी सॉल में से गमन करता है ।
b. जलयोजित फेरिक ऑक्साइड सॉल में सोडियम क्लोराइड विद्युत अपघट्य मिलाया जाता है।
c. कोलाइडी सॉल में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है ।
प्रश्न 9. पायसीकारक क्या है ? पायसीकारक ,पायस को स्थायित्व कैसे देते हैं । दो पायसीकारकों के नाम लिखिए ।
प्रश्न - 10. कारण बताइए-
a.नदियों के समुद्र में मिलाने से डेल्टा बनता है ,क्यों ?
b. बादलों पर सिल्वर आयोडाइड का स्प्रे करने पर वर्षा का होना कैसे संभव है ?
c. दूध में खटाई डालने पर वह फट जाता है , क्यों ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें