Class 11th Chapter 4 PART 12 ll H2, He2,O2 के आण्विक कक्षक आरेख
Class 11th Chapter 4 PART 12
Shri Coaching classes begamganj
Chemistry by H.K Sir
प्रश्न - हाइड्रोजन अणु (H2) एवं हाइड्रोजन आयन का ऊर्जा आरेख बनाइए एवं इनके बंधन क्रम, चुम्बकीय गुण तथा स्थायित्व को भी बताइए ।
उत्तर - हाइड्रोजन अणु (H2) -
इसके निर्माण में दो हाइड्रोजन परमाणु भाग लेते हैं इसलिए बंध बनाने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या दो होती है। दोनों परमाणु के कक्षक परस्पर जुड़कर आणविक कक्षक बनाते हैं। जिन्हें नीचे आरेख में दर्शाया गया है -
H2 अणु का आण्विक इलेक्ट्रॉनिक विन्यास -
चुम्बकीय प्रकृति - प्रति चुंबकीय
स्थायित्व - स्थाई
हाइड्रोजन आयन - इसका आण्विक कक्षक विन्यास निम्नानुसार है -
चुम्बकीय प्रकृति - अनुचुंबकीय
स्थायित्व - आस्थाई
प्रश्न - He2 अणु एवं He धनायन अणु का ऊर्जा आरेख बनाइए ।
प्रश्न - ऑक्सीजन अणु का ऊर्जा आरेख बनाइए ।
उत्तर - ऑक्सीजन अणु - इसके निर्माण में दो ऑक्सीजन परमाणु भाग लेते हैं दोनों परमाणुओं के कक्षक परस्पर संयोग करके आण्विक कक्षक बनाते हैं ।जिन्हें नीचे आरेख में दर्शाया गया है ।
ऑक्सीजन अणु का आणविक कक्षक विन्यास निम्न है -
चुम्बकीय प्रकृति - अनुचुंबकीय
स्थायित्व - स्थाई
प्रश्न - नाइट्रोजन अणु का ऊर्जा आरेख को समझाइए ।
उत्तर - नाइट्रोजन अणु - इसके निर्माण में दो नाइट्रोजन परमाणु भाग लेते हैं दोनों परमाणु के कक्षक परस्पर संयोग करके आबंधी एवं प्रतिबंधी आण्विक कक्षक बनाते हैं जिन्हें आरेख में नीचे दर्शाया गया है ।
नाइट्रोजन अणु का आणविक इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न है -
प्रश्न - VBT एवं MOT सिद्धांत में अंतर लिखिए ।
प्रश्न - आबंधी एवं अनाबंधी आण्विक कक्षक में अंतर लिखिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें