Class 11th Chapter 5 PART 5 ll आदर्श गैस समीकरण एवं उसके आंकिक प्रश्न
श्री कोचिंग क्लासेस बेगमगंज
CHEMISTRY by H.K Sir
Class 11th Chapter 5 PART 4
अथवा
आदर्श गैस समीकरण क्या है इसकी स्थापना कीजिए ।
अथवा
सिद्ध कीजिए कि -
PV = nRT
उत्तर - आदर्श गैस समीकरण - वह समीकरण जो किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान के दाब (P), आयतन(V) एवं परम ताप(T) में संबंध बताती है, आदर्श गैस समीकरण कहलाती है । इसे PV=nRT से व्यक्त करते हैं ।
गणितीय व्यंजक -
बॉयल के नियम से -
V व्युत्क्रानुपाती 1/P
चार्ल्स के नियम से -
V समानुपती T
आवोगाद्रो के नियम से -
V समानुपती n
समीकरण (1) ,(2) व (3) से -
V व्युतक्रमानुपाती 1/P× n × T
V = nRT/P
PV = nRT ----(4)
समीकरण (4) आदर्श गैस समीकरण कहलाता है ।
यहां R = गैस स्थिरांक है ।
यदि n = 1 हो तो समीकरण (4) में मान रखने पर -
PV = RT
R = PV/T ------(5)
यदि प्रारंभिक स्थिति में दाब P1, आयतन V1 एवं ताप T1 हो ,तब समीकरण (5) से -
R = P1V1/T1----(6)
इसी प्रकार अंतिम स्थिति में दाब P2, आयतन V2 एवं ताप T2 हो ,तब -
R = P2V2 /T2 ----(7)
समीकरण (6) व (7) से -
P1V1/T1 = P2V2 /T2 ---(8)
प्रश्न - एक सिलेंडर का आयतन 100 लीटर है । जिसमें 25°C ताप और 5 वायुमंडलीय दाब पर अमोनिया गैस भरी है । NTP पर अमोनिया गैस के आयतन की गणना कीजिए ।
हल -
प्रश्न 27°C ताप एवं 760mm दाब पर एक गैस का आयतन 1000 ml है । बताइए 327°C और 380 mm दाब पर गैस का आयतन क्या होगा ।
हल -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें