Class 11th ll Chapter 5 ll PART 6 ll आदर्श गैस एवं वास्तविक गैस ll गैस स्थिरांक के विभिन्न मान ll संपीड्यता गुणांक

Shri Coaching classes begamganj
Class 11th Chapter 5 PART 6

प्रश्न - गैस स्थिरांक (R) के विभिन्न मान लिखिए।
उत्तर - सार्वत्रिक गैस स्थिरांक को ऊर्जा के विभिन्न इकाइयों के रूप में निम्न प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है -

1. लीटर वायुमंडलीय दाब में - 0.0821 L atm /K mol

2. सीजीएस पद्धति में - 8.314 × 10*7 erg /K mol

3. एस आई पद्धति में - 8.314 J / K mol

4. कैलोरी में - 1.98 cal /K mol


प्रश्न - संपीडियता गुणांक किसे कहते हैं ।
उत्तर - संपीड्यता गुणांक - निश्चित ताप और दाब पर किसी गैस के प्रेक्षित आयतन तथा अवलोकित आयतन (गणना से प्राप्त आयतन) का अनुपात संपीड्यता गुणांक कहलाता है । इसे Z से प्रदर्शित करते हैं ।
आदर्श गैस के लिए संपीड्यता गुणांक का मान 1 होता है ।

       संपीड्यता गुणांक(Z) = PV/ nRT

प्रश्न - आदर्श गैस किसे कहते हैं इसके प्रमुख गुण लिखिए ।
उत्तर - आदर्श गैस (Ideal Gas) - वह गैस जो गैस नियमों का सभी ताप एवं दाब पर पालन करती है, आदर्श गैस कहलाती है । वास्तव में कोई भी गैस आदर्श गैस नहीं है।

आदर्श गैस के गुण - 
1. यह आदर्श गैस समीकरण का पालन करती हैं।

2. गैस के अणुओं का आयतन ,गैस के कुल आयतन की तुलना में नगण्य होता है ।

3. गैस के अणुओं में परस्पर आकर्षण नहीं होता है।

4. किसी भी आदर्श गैस का अस्तित्व नहीं है ।

5. आदर्श गैसों का संपीड्यता गुणांक(Z) = 1 होता है ।

6.स्थिर दाब पर , ताप कम करने से - 273°C ताप पर गैस का आयतन शून्य हो जाएगा ।


प्रश्न - वास्तविक गैस से आप क्या समझते हो इसके गुण लिखिए ।

उत्तर - वास्तविक गैस(Real Gas) - वह गैस जो गैस नियमों का सभी ताप एवं दाब पर पालन नहीं करती हैं, वास्तविक गैस कहलाती हैं। सभी गैस वास्तविक गैस हैं ।
उदाहरण - NH3 , CO2, SO2 आदि ।

वास्तविक गैस के गुण - 

1.गैस के अणुओं का आयतन पात्र के आयतन की तुलना में नगण्य नहीं होता है।

2. गैस के अणुओं में परस्पर आकर्षण होता है ।

3. सभी गैसें वास्तविक गैसें हैं ।

4. वास्तविक गैसों के लिए संपीड़यता गुणांक (Z) का मान 1 नहीं होता है ।

5. वास्तविक गैसों का आयतन -273°C पर शून्य नहीं होता है।

प्रश्न - आदर्श गैस एवं वास्तविक गैस में अंतर लिखिए ।
उत्तर - 


CHEMISTRY by H.K Sir

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कक्षा 11th अध्याय 9 PART - 4 ll हाइड्रोजन पराक्साइड की संरचना ll परहाइड्रोल ll फेंटन अभिकर्मक

कक्षा 11th अध्याय 4 PART 3

Class 12th Chapter 16