Class 11th ll Chapter 5 ll PART 9 ll ग्राहम का विसरण नियम ll डाल्टन का आंशिक दाब का नियम
श्री कोचिंग क्लासेस बेगमगंज
Chemistry by HK Sir
Class 11th ll Chapter 5 ll PART 9
प्रश्न - ग्राहम के विसरण नियम को समझाइए एवं इसके अनुप्रयोग लिखिए ।
उत्तर - ग्राहम के विसरण - इस नियम के अनुसार - स्थिर ताप एवं दाब पर गैसों के विसरण की दर उनके घनत्व के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है ,अर्थात
विसरण की दर व्युत्क्रमानुपाती 1/√घनत्व
माना दो गैसों के विसरण की दर r1 व r2 है । तथा उनके घनत्व d1 व d2 हो तो -
r1 = K/√d1 -----(1)
इसी प्रकार -
r2 = K/ √d2------(2)
तब समीकरण (1) व (2) से -
r1/r2 = √d2/√d1
ग्राहम के विसरण नियम के अनुप्रयोग -
1. गैस का घनत्व तथा अणु भार ज्ञात करने में - यदि एक गैस के विसरण का समय तथा घनत्व ज्ञात हो तथा दूसरी गैस के विसरण का समय ज्ञात हो ,तो इसकी सहायता से दूसरी गैस का घनत्व तथा अणु भार ज्ञात किया जा सकता है ।
2. मार्स गैस सूचक के रूप में - खदान में काम करने वाले व्यक्ति इस सूचक की सहायता से विषैली गैसों के रिसाव से सचेत हो जाते हैं ।
3. गैसों के पृथक्करण में - गैसों के विसरण की दर में भिन्नता होने के कारण उन्हें अनेक गैसों के मिश्रण से सरलता से पृथक किया जा सकता है ।
4. दुर्गंध - दुर्गंध और विषैली गैस वायु में विसरित होने के कारण पृथक रहती है ।
प्रश्न - डाल्टन का आंशिक दाब का नियम क्या है ।
उत्तर - डाल्टन का आंशिक - आपस में क्रिया न करने वाली गैसों के मिश्रण के दाब के लिए डाल्टन ने गैसों का आंशिक दाब का नियम प्रतिपादित किया ।
जिसके अनुसार -
एक निश्चित ताप पर किसी निश्चित आयतन वाले पात्र में दो या दो से अधिक अक्रिय गैसों का मिश्रण लिया जाए तो मिश्रण का कुल दाब, गैसों के आंशिक दाब के योग के बराबर होता है ।
यदि गैसों के मिश्रण का संयुक्त दाब P हो तथा इसी ताप पर अवयवी गैसों का आंशिक दाब क्रमशः P1, P2 तथा P3 हो तो -
P = P1 + P2 + P3
अनुप्रयोग - प्रयोगशाला में गैस प्रायः जल के ऊपर एकत्रित की जाती हैं । जिनमें नमी उपस्थित रहती है । इस नियम के आधार पर
शुष्क गैस का दाब = नम गैस का दाब - जल का वाष्प दाब
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें