कक्षा 11th अध्याय 9 हाइड्रोजन PART - 1
Class 11th Chapter 9 Hydrogen PART - 1
प्रश्न - 1. हाइड्रोजन पर टिप्पणी लिखिए।
उत्तर - हाइड्रोजन - हाइड्रोजन का अविष्कार सर्वप्रथम हेनरी केवेंडिश ने सन 1766 में किया था एवं लेवोसियर ने इसे हाइड्रोजन नाम दिया । हाइड्रोजन आवर्त सारणी का प्रथम एवं सबसे हल्का तत्व है । इसे S - ब्लॉक के प्रथम समूह में रखा गया है । यह प्रकृति में H2 के रूप में पाया जाता है एवं डाइ हाइड्रोजन कहलाता है । हाइड्रोजन परमाणु में एक प्रोटॉन एवं एक इलेक्ट्रॉन पाया जाता है।
प्रश्न - 2. हाइड्रोजन के समस्थानिकों के नाम , सूत्र , संकेत , रेडियो सक्रियता एवं प्रतिशत संगठन लिखिए।
उत्तर -
नाम प्रोटियम ड्यूटीरियम ट्राइटियम
अणु सूत्र H2 D2 T2
संकेत H D T
रेडियोसक्रियता नहीं नहीं हां
प्रतिशत संगठन 99.98 0.015 1/15
प्रोटॉन(proton) 1 1 1
इलेक्ट्रॉन(Electron) 1 1 1
न्यूट्रॉन(nutron) 0 3 2
सूत्र(Formula) 1H1 1H2 1H3
प्रश्न - 3. हाइड्रोजन बनाने की प्रयोगशाला विधि का सचित्र वर्णन कीजिए एवं अभिक्रिया का समीकरण लिखिए।
उत्तर - नामांकित चित्र -
विधि का वर्णन - एक बुल्फ बोतल में दानेदार जिंक लेकर उसमें तनु H2SO4 इतना मिलाते हैं , कि जिंक के दाने पूर्ण रूप से ढक जाएं । अभिक्रिया के फलस्वरूप हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती है । जिसे जल से भरे उल्टे गैस जार में अधो विस्थापन विधि द्वारा एकत्रित कर लेते हैं।
अभिक्रिया का समीकरण -
Zn + H2SO4 -------> ZnSO4 + H2
प्रश्न - 4. आर्थो एवं पैरा हाइड्रोजन किसे कहते हैं समझाइए।
उत्तर - हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक में एक प्रोटॉन होता है तथा इसके बाहर एक इलेक्ट्रॉन होता है । प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन दोनों ही अपने अक्ष पर लट्टू की तरह घूमते हैं । जब दो हाइड्रोजन परमाणु संयुक्त होकर हाइड्रोजन अणु बनाते हैं तो प्रोटोन का चक्कर एक दिशा में तथा विपरीत दिशा में भी हो सकता है । इस प्रकार हाइड्रोजन के दो रूप हो सकते हैं , जैसे -
ऑर्थो हाइड्रोजन - जब हाइड्रोजन अणु में दोनों परमाणुओं के नाभिकों का चक्रण एक ही दिशा में होता है , तो उसे ऑर्थो हाइड्रोजन कहते हैं ।
पैरा हाइड्रोजन - जब हाइड्रोजन अणु में दोनों परमाणुओं के नाभिकों का चक्रण विपरीत दिशा में होता है , तो उसे पैरा हाइड्रोजन कहते हैं ।
प्रश्न - 5. भारी हाइड्रोजन किसे कहते हैं इसके उपयोग लिखिए।
उत्तर - भारी हाइड्रोजन - हाइड्रोजन का वह समस्थानिक जिसके नायक में एक प्रोटॉन एवं एक इलेक्ट्रॉन होता है , भारी हाइड्रोजन या ड्यूटीरियम कहलाता है । इसे D से प्रदर्शित करते हैं।
भारी हाइड्रोजन के उपयोग -
1. भारी जल के रूप में ।
2. हाइड्रोजन बम या संलयन अभिक्रिया में ।
3. तत्वों के कृतिम रूपांतरण में ।
Chemistry by H.K Sir
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें