कक्षा 12 ll अध्याय 7 ll भाग - 19 ll कारण वाले प्रश्न ll Chemistry by H.K Sir
कक्षा 12th ll अध्याय 7 ll भाग - 19 ll
प्रश्न - उत्कृष्ट गैसों के उपयोग लिखिए।
अथवा
हीलियम(He) , नियॉन (Ne), ऑर्गन(Ar) , क्रिप्टान(Kr) , जीनॉन(Xe) गैसों के प्रमुख उपयोग लिखिए।
उत्तर - हीलियम के उपयोग(He) -
१. मौसम का पता लगाने वाले गुब्बारों में आजकल हाइड्रोजन और हीलियम के मिश्रण का उपयोग किया जाता है।
२. गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए हीलियम और ऑक्सीजन के मिश्रण का उपयोग किया जाता है ।
३. दमा के रोगियों को भी हिलियम ऑक्सीजन का मिश्रण सांस लेने के लिए दिया जाता है।
४. वायुयान के टायरों में कैसे भरा जाता है।
५. अक्रिय गैस होने के कारण यह सिग्नल लैंप , निर्वात नलिकाओं , रेडियो ट्यूब तथा विद्युत ट्रांसफार्मरों में भरने के काम आती है।
2. नियॉन गैस(Ne) के उपयोग -
1. नियॉन प्रकाश का उपयोग विज्ञापनों के लिए किया जाता है।
2. हवाई जहाजों के संकेतक के रूप में।
3. आर्गन गैस (Ar) के उपयोग -
1. वेल्डिंग के लिए अक्रिय वातावरण उत्पन्न करने में।
2. विद्युत बल्बों में 25% नाइट्रोजन के साथ आर्गन गैस भरी जाती है।
3. रेडियो वाल्वों में।
4. विभिन्न रंगों का प्रकाश उत्पन्न करने में।
4. क्रिप्टान(Kr) के उपयोग -1.आर्गन के स्थान पर इनका भी उपयोग विद्युत बल्ब में किया जा सकता है , परंतु यह मेंहगी हैं।
2. इन गैसों का उपयोग फोटोग्राफी में किया जाता है।
3. क्रिप्टान(Kr) लैंप का उपयोग हवाई जहाज के उतरने के स्थान पर संकेतक के रूप में ।
5. रेडॉन गैस (Rn) के उपयोग -
1.कैंसर के उपचार में
2.रेडियोधर्मी संबंधी शोध कार्य में
3.एक्स किरणों के स्थापन के रूप में
4. प्रौद्योगिकी रेडियोलॉजी में।
प्रश्न - अक्रिय गैसों की अक्रियता का कारण स्पष्ट कीजिए।
अथवा
उत्कृष्ट गैसे निष्क्रिय होती हैं , क्यों ? कारण स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर - उत्कृष्ट गैसों की अक्रियता के निम्न कारण है -
1. हिलियम को छोड़कर शेष सभी गैसों के बाहरी कोश में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं । अतः इलेक्ट्रॉनों का विन्यास स्थाई होता है अर्थात बाहरी कोश संतृप्त होता है । इसलिए यह तत्व अन्य तत्वों से इलेक्ट्रॉनों का स्थानांतरण या साझा नहीं करते हैं।
2. इन तत्वों का आयनन विभव अति उच्च होता है इसलिए यह तत्व धनायन नहीं बनाते हैं।
3. इन तत्वों की इलेक्ट्रॉन बंधुता शून्य होती है इसलिए यह तत्व ऋणायन नहीं बनाते हैं।
प्रश्न - अपने आवर्त में उत्कृष्ट गैसों की आयनन ऊर्जा सबसे अधिक होती है , क्यों ?
उत्तर - हीलियम को छोड़कर शेष सभी अक्रिय गैसों के परमाणुओं की बाहरी कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं । इलेक्ट्रॉनों का यह विन्यास स्थाई एवं संतृप्त होता है । इस कक्ष में से इलेक्ट्रॉन को बाहर निकालने के लिए बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है । इसलिए अक्रिय तत्व की अपने आवर्त में आयनन ऊर्जा सबसे अधिक होती है।
प्रश्न - उत्कृष्ट गैसों रासायनिक रूप से सक्रिय होते हैं , क्यों ?
उत्तर - अक्रिय तत्व के परमाणु की बाहरी कक्ष में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं । जिसके कारण यह बंध नहीं बनाते हैं । इसलिए उत्कृष्ट गैसों की प्रकृति अक्रिय होती है अर्थात यह रासायनिक क्रियाओं में भाग नहीं लेती हैं।
प्रश्न - गोताखोर गहरे समुद्र में हिलियम ऑक्सीजन के मिश्रा का प्रयोग करते हैं , क्यों ?
उत्तर - गहरे समुद्र में नाइट्रोजन रक्त में घुल जाती है जो गोताखोर के ऊपर आने पर भयंकर दर्द उत्पन्न करती है । हीलियम रक्त में घुलती नहीं है , इसी कारण से गोताखोर गहरे समुद्र में आक्सीजन और हीलियम के मिश्रण को प्रयोग में लाते हैं।
प्रश्न - उत्कृष्ट गैस हैं एक परमाणुक होती हैं , क्यों ?
उत्तर - उत्कृष्ट गैसों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में एक भी अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं , इसलिए वे रासायनिक बंध नहीं बनाते हैं और एक परमाणुक होते हैं ।
प्रश्न - उत्कृष्ट गैसों की परमाणु त्रिज्याऎं सबसे अधिक होती है।
उत्तर - उत्कृष्ट गैसों के बाहर कक्ष पूर्णतः भरे होते हैं तथा उत्कृष्ट गैसों के परमाणुओं की वांडर वाल्स त्रिज्या का मान अन्य परमाणुओं के सहसंयोजक त्रिज्या के मान से अधिक होता है।
Shri Coaching Classes Begamganj
Chemistry by H.K Sir
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें