CLASS 12th Chapter - 2 PART - 1 ll विलयन एवं उसका वर्गीकरण ll

Shri Coaching Classes PART - 1
Class - 12th Chapter - 2 - विलयन एवं उसका वर्गीकरण ll 

प्रश्न - विलयन किसे कहते हैं इसे कितने प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है ।

उत्तर - विलयन - दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं । विलयन में जिस पदार्थ की मात्रा कम होती है उसे  विलेय तथा जिस पदार्थ की मात्रा अधिक होती है उसे विलायक कहते हैं ।
यदि बिलयन में 2 या 3 घटक होते हैं तो उसे क्रमशः द्विअंगी एवं त्रिअंगी बिलयन कहते हैं ।

विलयन के प्रकार - बिलयन को अलग-अलग आधार पर दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है -
A. विलायक एवं विलेय की भौतिक अवस्था के आधार पर

B. विलायक एवं विलेय की सांद्रता के आधार पर

A. विलायक एवं विलेय की भौतिक अवस्था के आधार पर - इस आधार पर विलयन को 9 प्रकारों में बांटा गया है -
1. ठोसीय विलयन

2.द्रवीय विलयन

3.गैसीय विलयन


B. विलायक एवं विलेय की सांद्रता के आधार पर - 
इस आधार पर बिलयन को पांच प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है - 
1. तनु विलयन (Dilute solution)

2. सांद्र विलयन(Concentrate solution)

3. संतृप्त विलयन(Saturated solution)

4. असंतृप्त विलयन(Unsaturated solution)

5.अतिसंतृप्त विलयन(Supar saturated)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कक्षा 11th अध्याय 9 PART - 4 ll हाइड्रोजन पराक्साइड की संरचना ll परहाइड्रोल ll फेंटन अभिकर्मक

कक्षा 11th अध्याय 4 PART 3

Class 12th Chapter 16