कक्षा 11th PART - 10
श्री कोचिंग क्लासेस बेगमगंज
प्रश्न - इलेक्ट्रॉन बंधुता एवं विद्युत ऋणात्मकता में अंतर लिखिए । CHEMISTRY By H.K Sir
Contact us - 7566113339
प्रश्न - विद्युत ऋणात्मकता किसे कहते हैं ? यह इलेक्ट्रॉन बंधुता से किस प्रकार भिन्न है ,यह अवार्त तालिका में किस प्रकार परिवर्तित होती है ?
उत्तर - विद्युत ऋणात्मकता -
एक सहसंयोजक अणु में किसी परमाणु के साझे के इलेक्ट्रॉनों को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता को उस तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता या ऋणविधुता कहते हैं
इलेक्ट्रॉन बंधुता से भिन्नता - 1. किसी परमाणुुुु की गैसीय अवस्थाा में एक इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने पर मुक्त होोने वाली परमाणु की इलेक्ट्रॉॉन बंधुता होती है जबकि सह संयोजक अणु में उपस्थित परमाणु द्वारा साझे के इलेक्ट्रॉन जोड़े को अपनी और आकर्षित करनेे की प्रवृत्ति ऋणविधुता कहलाती है ।
2. इलेक्ट्रॉन बंधुता की इकाई इलेक्ट्रॉन वोल्ट होती है जबकि विद्युत ऋणात्मकता कि कोई इकाई नहीं होती है ।
आवर्त तालिका में परिवर्तन - विद्युत ऋणात्मकता आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर अधििक तथा समूह में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर कम होती जाती है ।
प्रश्न - आवर्त सारणी में बाएं से दाएं जाने पर निम्न गुणों में क्या परिवर्तन होता है -
1.परमाणु आकार 2. विद्युत ऋणात्मकता
3. धात्विक गुण 4. आयनन ऊर्जा
उत्तर -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें