CLASS 11TH अध्याय 3 PART 11

प्रश्न - किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर आवर्त सारणी में इसका स्थान निश्चित कीजिए।
उत्तर - जिस तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न है - 

1.ब्लॉक - बाहरी कोश का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 3s2 3p5 है जिससे स्पष्ट है कि यह तत्व p- ब्लाॅक का है क्योंकि अंतिम इलेक्ट्रॉन p ब्लाॅक में रखा गया है ।
2.समूह - इसका कोश अपूर्ण है तथा इलेक्ट्रोनों की संख्या उसके समूह का निर्धारण करती है अतः यह तत्व सातवें समूह का है।
3. आवर्त - किसी तत्व के कोशों की संख्या उसके आवर्त को दर्शाती है अतः इसके इलेक्ट्रॉनिक विन्यास से स्पष्ट है कि यह तत्व तीसरे आवर्त का है ।

प्रश्न - धनायन का आकार संगत परमाणु से छोटा होता है । क्यों ?

उत्तर - किसी परमाणु के एक या अधिक इलेक्ट्रॉन खोने से धनायन का निर्माण होता है इस प्रक्रम में नाभिक में प्रोटनों की संख्या और नाभिकीय आवेश तो नाभिक में समान रहता है लेकिन बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉन की संख्या घट जाती है परिणामस्वरूप नाभिकीय आकर्षण बल प्रति इलेक्ट्रॉन बढ़ जाता है और बाहरी कोश के इलेक्ट्रॉन मजबूती से नाभिक से जुड़ जाते हैं इसलिए धनायन का आकार संगत परमाणु की तुलना में छोटा होता है।

प्रश्न - ऋणायन की त्रिज्या संगत परमाणु की तुलना में बड़ी होती है क्यों?
उत्तर - किसी परमाणु द्वारा एक या अधिक इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने पर  ऋणायन का निर्माण होता है इस प्रक्रम में नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या और नाभिकीय आवेश तो नाभिक में समान होते हैं परंतु बाहरी कोष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या में वृद्धि हो जाती है परिणाम स्वरूप नाभिकीय आकर्षण बल प्रति इलेक्ट्रॉन पर घट जाता है इसी कारण  ऋणायन की त्रिज्या संगत परमाणु की तुलना में बड़ी होती है
जैसे - क्लोरीन आयन की त्रिज्या क्लोरीन परमाणु की तुलना में बड़ी होती है।

प्रश्न - क्लोरीन की अपेक्षा फ्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बंधुता कम होती है क्यों?
उत्तर - फ्लोरीन का परमाणु आकार छोटा होता है जिससे 2p उपकोष अपेक्षाकृत अधिक सघन ,संकुलित होता है जिसमें अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन जुड़ने पर इलेक्ट्रॉन घनत्व बढ़ जाता है और इलेक्ट्रॉनों के मध्य प्रबल प्रतिकर्षण होता है इसलिए फ्लोरीन में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति कम होती है तथा इलेक्ट्रॉन बंधुता कम होती है 
उदाहरण - क्लोरीन व फ्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बंधुता क्रमशः 3.45 एवं 3.61 इलेक्ट्रॉन वोल्ट है

प्रश्न - नीचे दिए गए जोड़ों में से किस की आयनन ऊर्जा कम है और क्यों ?
1.Cl या F           2. Cl या S
3.K या Ar          4.Kr या Xe

उत्तर - 1.Cl और F में Cl की आयनन ऊर्जा कम होगी क्योंकि आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर आयनन ऊर्जा कम होती है।
2.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कक्षा 11th अध्याय 9 PART - 4 ll हाइड्रोजन पराक्साइड की संरचना ll परहाइड्रोल ll फेंटन अभिकर्मक

कक्षा 11th अध्याय 4 PART 3

Class 12th Chapter 16