Class 12th अध्याय 1 जीवों में जनन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तो वह जनन-------- कहलाता है ।
द्विखण्डन द्वारा एक जनक कोशिका विभक्त होकर------- नए जीवों को जन्म देती है।
--
----- की पत्तियों में कटे किनारों से अपस्थानिक कलिकाएं उत्पन्न होती है ।
-------- में 12 वर्षो में एक बार पुष्प उत्पन्न होते हैं ।
--अर्धसूत्री विभाजन को------ विभाजन भी कहते हैं।
--आलू में कायिक प्रवर्धन------- द्वारा होता है।
--अलैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न आुनवंशिक रूप से समान संरचना को क्या कहते हैं ।
--जूस्पोर्स द्वारा प्रजनन करने वाले एक शैवाल का नाम लिखिये । --
एक उभयलिंगी जंतु का नाम लिखिये। --
एक समान दिखाई देने वाले युग्मकों को क्या कहते हैं । --
विषम परिस्थितियों में अमीबा में जनन किस विधि के द्वारा होता है। --
कवकों में एकलिंगाश्रयी स्थिति हेतु किस शब्द का प्रयोग किया जाता है। --
बांस में प्रतिवर्ष पुष्प उत्पन्न होते हैं। --
यीस्ट में मुकुलन के द्वारा अलैगिंक जनन होता है। --
कशाभिका युक्त बीजाणुओं को जुस्पोर्स कहते हैं। --
अदरक में कायिक जनन पत्तियों द्वारा होता हैं। --
प्रकृति में रहने वाले पक्षी वर्षभर अण्डे देते है। --
मारकेन्शिया एक एकलिंगाश्रयी पादप है। --
प्राइमेट रजोनिवृत्ति
अण्डाशय भित्ति प्रोजेस्ट्रान
मदचक्र टेस्टोस्टीरॉन
मनुष्य गाल्गी कॉय
फल मक्खी सरटोली कोशिकाएं
--
मुकुलन द्वारा जनन किसमे होता है? [1]. यीस्ट
[2]. पेनिसिलियम
[3]. पैरामीशियम
[4]. इनमें से सभी
निम्न में से सबसे लम्बी जीवन अवधि होती है - [1]. कुत्ते की
[2]. तोते की
[3]. हाथी की
[4]. कछुए की
निषेचन के बाद अण्डाशय परिवर्तित हो जाता है - [1]. फल में
[2]. पुंकेसर में
[3]. बीज में
[4]. पेरीकार्प (फलाभित्ति में)
निम्न में से कौन सा जीव सजीव प्रजक है? [1]. पक्षी
[2]. सरीसृप
[3]. स्तनी
[4]. उभयचर
अमीबा एवं जीवाणु जैसे एक कोशिकीय जीवो में प्राकृतिक मृत्यु नहीं होती क्योंकि - [1]. वे लैंगिक जनन नहीं कर सकते।
[2]. ये द्विविभाजन द्वारा जनन करते
[3]. जनक का शरीर संततियो में वितरित
[4]. वे सूक्ष्मदर्शी होते हैं।
मक्का के पौधे के प्ररोह शीर्ष कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या 20 है। इस पौधे की लघु जीवाणु मातृ कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या क्या होगी?
[1]. 20
[2]. 10
[3]. 40
[4]. 15
अपनी जटिलता के बावजूद बड़े जीवों में लैंगिक जनन पाया जाता है? क्यों?
कौन सा निषेचन अधिक प्रगत है? बाह्य निषेचन या आंतरिक निषेचन? कारण दीजिए।
प्रायः देखा गया है। नर युग्मकों की संख्या मादा युग्मकों से कई गुना अधिक होती है। कारण लिखिए।
अण्ड प्रजक जंतुओं की अपेक्षा सजीव प्रजक जंतुओं के जीवित रहने के अवसर अच्छे होते हैं। क्यों?
लैंगिक जनन करने वाले जंतुओं में युग्मक जनन के समय यदि अर्धसूत्री-विभाजन नही हो तो क्या होगा?
यद्यपि आलू का कंद भूमिगत है फिर भी इसे तना माना जाता है। क्यों?
ग्राफ्टिंग के द्वारा फलों की किस्मों को कैसे उन्नत किया जा सकता है? उदाहरण लिखिए।
जनन प्रधानत: वह परिघटना है जो किसी व्यष्टि के जीवित बने रहने के लिये नहीं होती बल्कि स्थाययित्व के लिये होती है । इस कथन का औचित्य बताईये । ?
ब्रेड का कवक डबलरोटी के सूखे स्लााइस की अपेक्षा नम स्लाेइस पर तीव्र गति से वृद्वि क्यों करता है कारण समझाइये ।
श्री कोचिंग क्लासेस बेगमगंज
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें