Clsss 11th अध्याय 1 प्रश्न बैंक SET 1
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
माध्यमिक शिक्षा मण्डल म. प्र. , भोपाल
अध्याय - 1
रसायन विज्ञान की कुछ मूलभूत अवधारणाएं
खण्ड - अ Section - A
वस्तुनिष्ठ प्रश्न Objective Questions
सही विकल्प चुनकर लिखिये (प्रत्येक पर 1 अंक निर्धारित है)
Choose the correct alternative.
Q. 1 शुद्ध जल की मोलरता:
Molarity of pure water :
(a) 18
(b) 50
(c) 55.6
(d) 100
Q. 2 12 gm 6C12 में परमाणुओं की संख्या:
Number of atoms in 12 gm of 6C12 is :
(a) 6
(b) 12
(c) 6.02 x 1023
(d) 12 x 6.023
Q.3 एक कार्बनिक यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH2 है यौगिक के एक मोल का द्रव्यमान 42 ग्राम है। इसका अणुसूत्र होगा:
Empirical formula of a compound is CH2 Mass of one mole of a compound is 42 grams. Its molecular formula will be :
(a) CH2
(b) C3H6
(c) C2H2
(d) C3H8
Q. 4 2.0 ग्राम हाइड्रोजन का N.T.P. आयतन होता है:
Volume of 2.0 gram of H2 gas at is :-
(a) 224 L
(b) 22.4 L
(c) 2.24 L
(d) 112 L
Q.5 ZnSO4.7H2O में ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा होगी -
Percentage amount of oxygen in ZnSO4.7H2O will be -
(a) 22.65%
(b) 11.15%
(c) 22.30%
(d) 43.90%
Q. 6 क्यूप्रिय ऑक्साइड में कॉपर का भार प्रतिशत क्या होगा ?
What will be the % mass of copper in cupric oxide?
(a) 22.2%
(b) 79.8%
(c) 63.5%
(d) 16%
Q. 7 112 cm3 CH4 का S.T.P. पर द्रव्यमान होगा:
Mass of 112 cm3 CH4 at S.T.P. will be -
(a) 0.16 gm
(b) 0.8 gm
(c) 0.08 gm
(d) 1.6 gm
Q. 8 दो पदार्थो को पृथक करने की प्रभाजी क्रिस्टलन विधि इनके अन्तर पर निर्भर करती हैः
(a) घनत्व
(b) वाष्पशीलता
(c) विलेयता
(d) क्रिस्टल
Separation of two substances by fractional distillation method is based on the difference of their :
(a) Density
(b) Volality
(c) Solubility
(d) Crystal
Q. 9 आधुनिक रसायन के जन्म (पिता) दाता:
(a) प्रिस्टले
(b) लेवोजियर
(c) रॉबर्ट बोयले
(d) रदरफोर्ड
Who is considered to be the father of chemistry?
(a) Priestly
(b) Lavoisier
(c) Robert Boyle
(d) Rutherford
Q. 10 180 ग्राम जल, मोलो की संख्या क्या होगी:
(a) 1 मोल
(b) 10 मोल
(c) 1.8 मोल
(d) 100 मोल
Number of moles in 180 gram water is :
(a) 1 mole
(b) 10 mole
(c) 1.8 mole
(d) 100 mole
Q. 11 गुणित अनुपात का नियम किसने दिया:
(a) जॉन डाल्टन
(b) लेवोजियर
(c) रिचर
(d) प्राउस्ट
Who proposed law of multiple proprtion?
(a) John Dalton
(b) Lavoisier
(c) Ritcher
(d) Proust
Q. 12 2 मोल C2H5OH को वायु के आधिक्य में जलाने पर CO2 प्राप्त होगा:
(a) 88 ग्राम
(b) 176 ग्राम
(c) 44 ग्राम
(d) 22 ग्राम
On burning 2 moles C2H5OH in excess of air CO2 obtained will be -
(a) 88 gm
(b) 176 gm
(c) 44 gm
(d) 22 gm
Q. 13 12 ग्राम Mg अम्ल से पूर्णतया क्रिया करने पर उत्पन्न करता है जिसका आयतन पर होगाः
12 gm Mg on reacting completely with acid produce H2 whose volume at N.T.P. will be :
(a) 22.4 L
(b) 11.2 L
(c) 44.8 L
(d) 6.4 L
Q.14 0.0500 में सार्थक अंक है:
Number of significant figure is 0.0500 is :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q. 15 डयूटीरियम की परमाणु संख्या:
Atomic number of Deuterium is :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q. 16 4.25 gm of NH3 में अणु की कितनी संख्या हेागी:
Number of molecules in 4.25 gm of NH3 is :
(a) 1.1023
(b) 2 x 1023
(c) 4 x 1023
(d) 6 x 1023
Q. 17 एक यौगिक में 50% C और 50% O है इसका अणुभार 290 है। इसका अणुसूत्र ज्ञात करो
A compound contain 50% C, 50% O and its molecular mass is about 290. Its molecular formula is :
(a) CO
(b) C
(c) C12O9
(d) C3O3
Q. 18 परमाणु भार का SI मात्रक:
SI unit of atomic mass is :
(a) a.m.u.(u)
(b) amu(u)
(c) un
(d) amn
Q. 19 जल का 10 मोल:
10 mole of water is :
(a) 10 gm
(b) 100 gm
(c) 18 gm
(d) 180 gm
Q. 20 3.4 gm H2O2 के विघटन से N.T.P. पर O2 निम्न आयतन प्राप्त होगा:
By the decomposition of 3.4 gm H2O2 at N.T.P., the following volume of O2 will be obtained:
(a) 0.56 L
(b) 1.12 L
(c) 2.24 L
(d) 3.36 L
Q. 21 12 gm Al ........... gm ऑक्सीजन के साथ पूर्णतया क्रिया करता है-
12 gm Al reacts with ........... gm oxygen completely :
(a) 8 gm
(b) 16 gm
(c) 32 gm
(d) 24 gm
Q. 22 16 ग्राम मेथेन में अणु की संख्या:
Number of molecule in 16 gm methane is :
(a) 3.0 x 1023
(b) 6.02 x 1023
(c)
(d)
Q. 23 कार्बन के दो ऑक्साइड CO, CO2 रासायनिक संयोग के किस नियम का पालन करते हैंः
(a) स्थिर अनुपात नियम
(b) तुल्य अनुपात नियम
(c) गुणित अनुपात नियम
(d) गे-लुसाक नियम
Two oxides of Carbon CO, CO2 follow which law of chemical combination :
(a) Constant proportion law
(b) Reciprocal proportion law
(c) Multiple proportion law
(d) Gay Lussac's law
Q. 24 एक मोलल विलयन वह है, जिसमें एक मोल विलेय उपस्थित हो -
(a) 1000 ग्राम विलायक में
(b) 1 लीटर विलयन में
(c) 1 लीटर विलायक में
(d) 22.4 लीटर विलयन में
One molal solution is that in which one mole solute is present in :
(a) 1000 gm solvent
(b) 1 litre solution
(c) 1 litre solvent
(d) 22.4 litre solution
Q. 25 एक ही परमाणु से बना पदार्थ:
(a) तत्व
(b) अणु
(c) परमाणु
(d) यौगिक
Substance made up of same type of atom :
(a) Element
(b) Molecule
(c) Atom
(d) Compound
Q. 26 एक लीटर विलयन में उपस्थित मोलों की संख्या:
(a) मोलरता
(b) मोललता
(c) भार प्रतिशत
(d) कोई नहीं
Number of moles present in 1 litre solution :
(a) Molarity
(b) Molality
(c) Mass %
(d) None
Q. 27 एक यौगिक में C 40.6%, H 6.5%, O 52.8% का मूलानुपाती सूत्र:
A compound contain C 40.6%, H 6.5%, O 52.8%. It empirical formula will be :
(a) CH2O
(b) C2HO
(c) CHO
(d) CH2O2
Q. 28 O2 का ग्राम अणु द्रव्यमान:
Gram molecular mass of O2 is :
(a) 32 gm
(b) 23 gm
(c) 30 gm
(d) 42 gm
Q. 29 1 mole CO2 में ............. कार्बन परमाणु है:
1 mole CO2 contain ............ carbon atom :
(a) 6.023 x 1023
(b) 6.023 x 10-23
(c) 60.023 x 1023
(d) 6.06 x 1023
Q. 30 O2 व SO2 के अणु द्रव्यमान क्रमशः 32 और 64 है। यदि एक लीटर O2 में 130C व 750 मिमी दाब पर N अणु है तो दो लीटर SO2 में समान ताप व दाब पर अणुओं की संख्या होगी:
Molecular mass of O2 and SO2 are 32 & 64 respectively. If one litre O2 at 130C and 750 mm, pressure contain N molecules, then what will be the number of molecules in two litre SO2 at the same temperature and pressure:
(a) N / 2
(b) N
(c) 2N
(d) 4N
खण्ड - ब Section - B
विषयात्मक प्रश्न Subjective Questions
Q. 1 मूलानुपाती सूत्र क्या है?
What is empirical formula?
Q. 2 मोल क्या है?
What is mole?
Q. 3 मोलरता और मोललता में अंतर लिखिए।
Write difference between Molarity and Molality.
Q. 4 सीमांत अभिकर्मक क्या है?
What is limiting regent?
Q. 5 अणु और परमाणु में अंतर लिखिए।
Write difference between Atom and Molecule.
Q. 6 सार्थक अंक से आप क्या समझते हैं?
What do you understand by significant figure?
Q. 7 द्रव्यमान संरक्षण का नियम क्या है?
What is law of conservation of matter?
Q. 8 स्थिर अनुपात का नियम क्या है?
What is law of constant proportion?
Q. 9 प्रतिशत संघटन क्या है?
What is percentage compositon?
Q. 10 गे-लुसाक का आयतन नियम क्या है?
What is Gay-Lussac law?
खण्ड - स Section - C
अनुप्रयोगात्मक प्रश्न Analytical Questions
Q. 1 कार्बन के एक परमाणु का द्रव्यमान ज्ञात कीजिए। (कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12.00 amu gSA)
Calculate the mass of one atom of carbon (when mass of one atom of C is 12.00 amu)
Q. 2 एक लीटर जल में उसके अणुओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
Calculate the number of molecule in one litre water (when volume of 1 mole water is 18 gm)
Q. 3 सल्फर का एक अणु S8 है, जबकी परमाणु S सल्फर का परमाणु द्रव्यमान 32 है सल्फर तत्व तथा सल्फर यौगिक के मोल द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।
The molecule of Sulphur is S8, the atomic mass of S is 32. Determine the molar mass of S element & Sulphur molecule.
Q. 4 पोटेशियम क्लोरेट (KClO3) का प्रतिशत संघटन ज्ञात कीजिए। (k 39, Cl 35.5, O 16)
Calculate percentage composition of potassium chlorate. (k 39, Cl 35.5, O 16)
Q. 5 5.85 ग्राम NaCl को 200 मिली विलयन में घोला गया है। विलयन की मोलरता में सान्द्रता ज्ञात कीजिए।
5.85 gm NaCl is dissolved in 200 ml solution Calculate the concentration of solution in term of molarity?
Q. 6 यदि 500 ग्राम जल में 4 ग्राम NaOH घुला है, तो विलयन की मोललता ज्ञात कीजिए।
If 4 gm NaOH is dissolved in 500 gm water then , calculate the molality of solution.
Q. 7 नमक की कीमत यदि 20 रू. प्रति किलो हो, तो नमक के एक मोल की कीमत ज्ञात कीजिए। (Na 23, Cl 35.5)
If price of salt is Rs. 20 per kg, then calculate the price of 1 mole NaCl (Na 23, Cl 35.5)
Q. 8 100 ग्राम CaCO3 को गर्म करने पर कितने ग्राम कैल्शियम ऑक्साइड व कार्बन डॉयआक्साइड प्राप्त होगा।
How much gram of Calcium oxide and carbon dioxide will obtain when 100 gram of CaCO3 is heated?
Q. 9 शर्करा की सान्द्रता मोल लीटर-1 में क्या होगी यदि इसके 20 ग्राम को पर्याप्त मात्रा में जल में घोलकर अंतिम आयतन 2 ली बनाया जाये?
What is the concentration of sugar (C12H22O11) in mol-1 if its 20g are dissolved in enough water to make a final volume up to 2L?
Q. 10 निम्नलिखित में प्रत्येक के परमाणुओं की संख्या की गणना कीजिए:
a) Ar के 52 मोल
b) He के 52 ग्राम
Calculate the number of atoms in each of the following :-
a) 52 moles of Argon
b) 52 g of Helium
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें