प्री-बोर्ड परीक्षा || कक्षा 10वीं || विषय विज्ञान || Answer sheet


 



प्रश्न क्र. 1 का उत्तर
क).   0-14
ख).   04
ग) .   बढ़ते परमाणु द्रव्यमान
घ).    746
ड़).     बंद वक्र

प्रश्न क्र. 2 का उत्तर

क). एसीटिक अम्ल(CH3COOH)
ख). आधी
ग).  शून्य (0)
घ).  विधुत मोटर
ड़).  क्लोरोफ्लोरोकार्बन(CFC)


प्रश्न क्र. 3 का उत्तर

क). अभिकारक
ख). फार्मिक अम्ल
ग).  ग्रॉगर जॉन मेंडल
घ).  अनन्त
ड़).  प्रकाश संश्लेषण

प्रश्न क्र. 4 का उत्तर

क).  पित्त रस (लाइपेज)           -     वसा
ख). ट्रिप्सिन                            -     प्रोटीन
ग).  यकृत                              -     यूरिया का निर्माण
घ). स्वपोषी भोजन                  -      पौधे
ड़). विषमपोषी भोजन              -     हिरण


प्रश्न क्र. 5 का उत्तर

वैकिंग सोडा के उपयोग :-
1. बेकिंग सोडा का प्रमुख उपयोग बेकरी में उपयोग आने वाले बेकिंग पाउडर बनाने में किया जाता है ।
2. इसका उपयोग सोडा अम्ल और अग्निशमन यंत्र में किया जाता है ।


प्रश्न क्र. 6 का उत्तर

सजातीय श्रेणी :  यौगिकों की ऐसी श्रंखला जिसमें कार्बन श्रृंखला में स्थित हाइड्रोजन को एक ही प्रकार का क्रियात्मक समूह प्रतिस्थापित करता है एवं जिनमें सिर्फ एक -CH2 का अंतर होता है ,उसे सजातीय श्रेणी कहते हैं ।
जैसे - CH3-OH,   CH3-CH2-OH ,    CH3-CH2-CH2-OH आदि में एक -CH2 के अंतर है और इनके गुणों में भी समानता है ।
प्रश्न क्र. 7 का उत्तर


कार्बन के दो गुणधर्म निम्न हैं जिनके कारण हमारे चारों ओर कार्बन यौगिकों की विशाल संख्या दिखाई देती है -
1. कार्बन परमाणु में श्रंखलन का गुण पाया जाता है ।
2. कार्बन परमाणु की चतुःसंयोजकता कार्बन परमाणुओं का विशेष गुण होता है ।


प्रश्न क्र. 8 का उत्तर

न्यूलैंड का अष्टक नियम की सीमाएं : न्यूलैंड का अष्टक नियम की सीमाएं निम्न है -
1. यह सिद्धांत केवल कैल्शियम तक के परमाणु भार वाले तत्वों को ही वर्गीकृत कर पाया है ।
2. न्यूलैंड ने यह माना कि प्रकृति में केवल 56 तत्व ही संभव है अन्य तत्वों की खोज नहीं हो सकती ।
3. न्यूलैंड के अष्टक में कुछ ऐसे भी तत्व हैं जिन के गुणों में समानता नहीं पाई जाती है ।






प्रश्न क्र. 9 का उत्तर

बायोफिल्म में पत्तियों द्वारा प्रजनन :
ब्रायोफिलम की पत्तियों में कलिकायन द्वारा कायिक जनन होता है जिसमें पतियों की कोर पर कुछ कालिकाएं विकसित होकर मृदा में गिर जाती हैं,  जिससे नए पौधे विकसित होते हैं ।


प्रश्न क्र. 10 का उत्तर

गुणसूत्र :  जींस को वहन करने वाली वे वैयक्तिक जीवद्रव्य इकाइयां जो नियमित रूप से उत्तर उत्तरोत्तर कोशिका विभाजन और द्वारा  जनन करते हैं तथा अपने व्यक्तित्व , आकारिकी एवं कार्य को बनाए रखते हैं , गुणसूत्र कहलाते हैं ।




प्रश्न क्र. 11 का उत्तर

तारों का टिमटिमाना : तारे पृथ्वी से बहुत अधिक दूरी पर स्थित है अतः तारों से चलने वाले प्रकाश को वायुमंडल की विभिन्न परतों को पार करना पड़ता है । इन परतों का घनत्व बदलते रहने से इनकी सघनता भी बदलती रहती है । किसी विशेष तारे से आने वाली प्रकाश की किरणें इन विभिन्न परतों से अपवर्तित होकर हमारी आंखों में आती हैं । परतों के बदलते रहने से तारे के प्रतिबिंब की स्थिति भी बदलती हुई प्रतीत होती है , इसलिए तारे टिमटिमाते हैं ।

प्रश्न क्र. 12 का उत्तर

फ्यूज तार :   विद्युत परिपथ को लघुपथन तथा अतिभारण से बचाने के लिए विद्युत तार के साथ श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध तथा कम गलनांक का तार जोड़ा जाता है , जिसे फ्यूज तार कहते हैं ।


प्रश्न क्र. 13 का उत्तर

यदि दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को काटती हैं तो कटान बिंदु पर स्पर्श रेखाएं खींची जा सकती हैं अर्थात परिणामी बल की दो दिशाएं होती हैं जो संभव नहीं हैं । अतः क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करती हैं ।



प्रश्न क्र. 14 का उत्तर

1.  मैग्नीशियम (12)   -    1s2 , 2s2 , 2p6 , 3s2
2.  सोडियम (11)      -    1s2 , 2s2 , 2p6 , 3s1
3.  क्लोरीन (17)       -    1s2 , 2s2 , 2p6 , 3s2 3p5


प्रश्न क्र. 15 का उत्तर

ऑक्सी एवं अनाक्सी श्वसन में अंतर :




प्रश्न क्र. 16 का उत्तर

किसी चालक का प्रतिरोध निम्न कारकों पर निर्भर करता है  :
1. चालक की लंबाई पर ।
2. चालक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर ।
3. चालक के पदार्थ की प्रकृति पर ।
4. चालक के ताप पर ।


प्रश्न क्र. 17 का उत्तर

फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम :   अपने बाएं हाथ की तर्जनी , मध्यमा एवं अंगूठे को परस्पर लंबवत दिशा में फैलाएं और यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा और मध्यमा चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा की ओर संकेत करती है , तो अंगूठा चालक की गति की दिशा अथवा चालक पर लगने वाले बल को दिशा की ओर संकेत करेगा । इसे फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम कहते हैं ।


प्रश्न क्र. 18 का उत्तर

पर्यावरणीय प्रदूषक :    वे पदार्थ जो पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं, अर्थात पर्यावरण में अवांछित परिवर्तन लाते हैं , पर्यावरणीय प्रदूषक कहलाते हैं ।
पर्यावरणीय प्रदूषकों के नाम निम्न है -
1.  कार्बन डाइऑक्साइड
2.  सल्फर डाइऑक्साइड
3.  कार्बन मोनोऑक्साइड
4.  धुंआ आदि ।



                                     Shri Coaching Classes                               
प्रश्न क्र. 19 का उत्तर

श्ववसन क्रिया के दौरान अंदर ली गई ऑक्सीजन द्वारा भोजन के जटिल अणु जैसे कार्बोहाइड्रेट जो चावल आलू आदि में पाए जाते हैं , ग्लूकोज में विघटित होते हैं जो श्वसन के दौरान ऑक्सीकृत होते हैं । इस प्रक्रिया के दौरान ऊर्जा मुक्त होती है इस कारण श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं ।


प्रश्न क्र. 20 का उत्तर

प्रकाश का परावर्तन :    प्रकाश का किसी चिकनी सतह से टकराकर वापस उसी माध्यम में लौटना प्रकाश का परावर्तन कहलाता है ।

प्रकाश के परावर्तन के नियम :  
1. आपतन कोण का मान सदैव परावर्तन कोण के बराबर होता है ।
2. आपतित किरण ,आपतन बिंदु पर अभिलंब तथा परावर्तित किरण सीधी एक ही तल में स्थित होती हैं ।

प्रश्न क्र. 21 का उत्तर

प्रकाश (श्वेत प्रकाश)  का किसी प्रिज्म पर आपतित होकर सात अवयवी रंगों में विभक्त हो जाना है , प्रकाश का वर्ण विक्षेपण कहलाता है ।

चित्र :



प्रश्न क्र. 22 का उत्तर

सक्रियता श्रेणी :  सक्रियता श्रेणी वह सूची है जिनमें धातुओं की क्रियाशीलता को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है ।

क्रियाशीलता के आधार पर धातुओं की क्रिया सक्रियता निम्न है -
सबसे अधिक अभिक्रियाशील -  पोटेशियम ,  सोडियम , कैलशियम , मैग्निशियम , एल्युमिनियम ।

घटती अभिक्रियाशीलता  -  जिंक , आयरन , लेड ,  हाइड्रोजन , कॉपर ,  मरकरी ,  सिल्वर ,

सबसे कम क्रियाशील - गोल्ड , प्लैटिनम ,  आदि


प्रश्न क्र. 23 का उत्तर

स्वपरागण एवं पर परागण में अंतर : 



प्रश्न क्र. 24 का उत्तर

• मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधे का चयन निम्न कारणों से किया  :
1.  मटर का पौधा आसानी से सर्वत्र उगाया जा सकता है ।
2.  मटर का पौधा वार्षिक तथा अल्पकालिक जीवन चक्र वाला होता है ।
3.  मटर के पुष्प द्विलिंगी होते हैं तथा पौधे मुख्यतः स्वपरागित होते हैं ।
4.  मटर के पौधे में अनेक विरोधी गुण पाए जाते हैं ।
5.  मटर में कृत्रिम रूप से पर परागण द्वारा आसानी से संकरण कराया जा सकता है ।


            Shri Coaching Classes             

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कक्षा 11th अध्याय 9 PART - 4 ll हाइड्रोजन पराक्साइड की संरचना ll परहाइड्रोल ll फेंटन अभिकर्मक

कक्षा 11th अध्याय 4 PART 3

Class 12th Chapter 16