वार्षिक परीक्षा 2021 || कक्षा 9वीं || विषय विज्ञान || Answer sheet
श्रीकोचिंग क्लासेस
वार्षिक परीक्षा ओपन बुक 2020-21
कक्षा 9वीं
विषय विज्ञान
प्रश्न क्र 1 का उत्तर (विकल्प)
1. छानन
2. स्क्लेरेनकाईमा
3. ms-1
4. 9.8 ms-2
5. ट्रिप्नोसोमा
प्रश्न क्र 2 का उत्तर (रिक्त स्थान)
1. Na
2. रदरफोर्ड
3. कोशिका
4. द्रव्यमान
5. 75
प्रश्न क्र 3 का उत्तर (जोड़ी)
टिंडल प्रभाव - कोलॉइडी विलयन
कोशिका का पावर हाउस - माइटोकांड्रिया
1 अश्व शक्ति - 746 वाट्स
एड्स - HIV वायरस
ग्रीन हाउस गैस - कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न क्र 4 का उत्तर (एक वाक्य)
1. Na2CO3
2. इलेक्ट्रान , प्रोटॉन, न्यूट्रॉन
3. राइबोसोम
4. गुरुत्वीय बल के कारण वस्तु का नीचे की ओर गिरना , मुक्त पतन कहलाता है ।
5. KE = 1mv2/2
प्रश्न क्र 5 का उत्तर
शुद्ध पदार्थ क्या है ? कोई दो उदाहरण दीजिए ।
वे पदार्थ जो एक ही प्रकार के कणों से मिलकर बने होते हैं , शुद्ध पदार्थ कहलाते हैं ।
जैसे - सोना , चांदी , तांबा कार्बन ऑक्सीजन आदि
प्रश्न क्र 6 का उत्तर
आयन किसे कहते हैं । उदाहरण दीजिए ।
• किसी भी आवेशित कण को आयन कहते हैं ।
जैसे - Na+ , Mg2+ आदि ।
प्रश्न क्र 7 का उत्तर
एक समान गति एवं असमान गति को स्पष्ट कीजिए
एक समान गति : जब कोई वस्तु समान अंतराल में समान दूरी तय करती है , तो उस वस्तु की गति को एकसमान गति कहते हैं ।
उदाहरण पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति
असमान गति : जब कोई वस्तु समान समय अंतराल में असमान दूरी तय करती है , तो उस वस्तु की गति को असमान गति कहते हैं ।
उदाहरण - सड़क पर चलती हुई कार की गति ।
प्रश्न क्र 8 का उत्तर
गति का प्रथम नियम लिखिए
गति का प्रथम नियम : यदि कोई वस्तु स्थिर है तो वह स्थिर ही रहेगी और यदि वह एक समान गति से चल रही है तो वह उसी तरह चलती रहेगी जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल ना लगाया जाए ।
प्रश्न क्र 9 का उत्तर
ऊतक को परिभाषित कीजिए
ऊतक : उन कोशिकाओं का समूह जो आकृति में समान होता है तथा किसी कार्य को एक साथ संपन्न करता है , कहलाता है । अथवा कोशिकाओं के ऐसे समूह , जिसकी उत्पत्ति , रचना एवं कार्य समान हों , ऊतक कहलाते हैं ।
प्रश्न क्र 10 का उत्तर
निम्नलिखित को आप किस प्रकार पृथक करेंगे केवल विधि का नाम लिखिए ।
1. अपकेन्द्रण
2. उर्ध्वपातन
3. पृथककारी कीप
प्रश्न क्र 11 का उत्तर
हाइड्रोजन के समस्थानिकों के परमाणु क्रमांक व परमाणु द्रव्यमान निम्न है -
समस्थानिक का नाम परमाणु क्रमांक परमाणु द्रव्यमान
1. प्रोटियम - 1 1
2. ड्यूटीरियम - 1 2
3. ट्राइटियम - 1 3
प्रश्न क्र 12 का उत्तर
न्यूरॉन का नामांकित चित्र
प्रश्न क्र 13 का उत्तर
औसत चाल किसे कहते हैं ? इसका का सूत्र लिखिए ।
औसत चाल : किसी समय अंतराल में तय की गई कुल दूरी और समय अंतराल के अनुपात को औसत चाल कहते हैं ।
औसत चाल = किसी समय अंतराल में तय की गई कुल दूरी / समय अंतराल
प्रश्न क्र 14 का उत्तर
जीवो के लिए जल क्यों आवश्यक है ?
जीवो को जल की आवश्यकता :
(1). सभी कोशिकीय प्रक्रियाएं जलीय माध्यम में होती हैं ।
(2). पदार्थों का संवहन जल के माध्यम से होता है ।
इसलिए जीवो को जीवित रहने के लिए जल की आवश्यकता होती है
प्रश्न क्र 15 का उत्तर
यौगिकों के नाम विद्यमान तत्वों के नाम
पोटेशियम सल्फेट - पोटेशियम , सल्फर , ऑक्सीजन
आयरन सल्फाइड - आयरन , सल्फर
मैग्नीशियम क्लोराइड - मैग्नीशियम , क्लोरीन
हाइड्रोजन ब्रोमाइड - मैग्नीशियम , ब्रोमीन
प्रश्न क्र 16 का उत्तर
प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर -
प्रश्न क्र 17 का उत्तर
द्रव्यमान एवं भार में अंतर -
प्रश्न क्र 18 का उत्तर
धनात्मक एवं ऋणात्मक कार्य को समझाइए ।
धनात्मक कार्य - किसी वस्तु पर बल आरोपित करने पर यदि विस्थापन बल की दिशा में हो तो किया गया कार्य धनात्मक कार्य कहलाता है ।
ऋणात्मक कार्य - किसी वस्तु पर बल आरोपित करने पर यदि विस्थापन बल की दिशा के विपरीत दिशा में हो तो किया गया कार्य ऋणात्मक कार्य कहलाता है ।
प्रश्न क्र 19 का उत्तर
बीमार होने के कारण जिससे हम सोचते हैं कि हम बीमार हैं और चिकित्सक के पास जाना चाहिए निम्न है -
1. लंबे समय तक खांसी जुकाम का बना रहना ।
2. तीव्र दर्द या शारीरिक दर्द होना ।
3. भूख नहीं लगना
किसी एक लक्षण के होने पर भी हमको चिकित्सक के पास जाना चाहिए क्योंकि वह लक्षण किसी बड़ी बीमारी के कारण भी हो सकता है ।
प्रश्न क्र 20 का उत्तर
प्रश्न क्र 21 का उत्तर
अरेखित पेशी का नामांकित चित्र -
हृदयक पेशी के गुण -
1. यह भी अनैच्छिक पेशियों होती हैं ।
2. इनमें धारियां नहीं होती हैं ।
3. इनकी कोशिकाएं बेलनाकार शाखायुक्त एवं एक केंद्रकीय होते हैं ।
4. यह पेशियां जीवन भर लयबद्ध होकर हृदय में प्रसार एवं संकुचन पैदा करते हैं ।
प्रश्न क्र 22 का उत्तर
अ). जब किसी छड़ी से एक दरी को पीटा जाता है तो धूल के कण बाहर आ जाते हैं क्योंकि छड़ी से पीटने पर दरी के कण गति में आ जाते हैं तथा धूल के कण जड़त्व के कारण स्थिर अवस्था में ही रहना चाहते हैं इसलिए धूल के कण बाहर आ जाते हैं ।
ब). क्रिकेट के खेल में क्षेत्र रक्षक बॉल को कैच करते समय अपने हाथ पीछे खींचता है ताकि गेंद को पूरी तरह स्थिर होने का समय अंतराल बढ़ जाए इससे गेंद द्वारा हथेलियों पर आरोपित बल कम हो जाता है और हाथों को चोट नहीं लगती है । क्योंकि हम जानते हैं समयांतर का मान जितना अधिक होगा बल का मान उतना ही कम होगा क्योंकि संवेग में परिवर्तन स्थल है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें