CHEMISTRY CLASS12TH Previous year questions paper 5 year
अध्याय 1 ठोस अवस्था
नोट : इस अध्याय में से केवल विकल्प आना है ।
अध्याय 2 विलयन
वर्ष 2016
प्रश्न : 1 क्वथनांक में उन्नयन तथा मोलल क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक से आप क्या समझते हो ? इसकी सहायता से किसी अवाष्पशील विलेय का आणविक द्रव्यमान कैसे ज्ञात करते हैं ?
अथवा
a). आदर्श एवं आदर्श विलयनों में कोई दो अंतर लिखो ।
b). ग्लूकोज के 5% विलयन का 25°C ताप पर परासरण दाब ज्ञात करिए जबकि ग्लूकोज का आण्विक द्रव्यमान 180 है तथा R = 0.0821 लीटर वायुमंडल है ।
वर्ष 2017
प्रश्न 2 : मोलरता एवं मोललता में अंतर लिखिए (कोई 3 )
अथवा
धनात्मक विचलन वाले विलयन एवं ऋणात्मक विचलन वाले विलयन में तीन अंतर लिखिए ।
प्रश्न 3 : यदि NaOH की 4 ग्राम मात्रा 500 मिली बिलयन में उपस्थित है तो विलयन की निर्मलता ज्ञात कीजिए
अथवा
निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए-
1. फॉर्मलता 2. पार्ट्स प्रति मिलियन 3. परासरण दाब
वर्ष 2018
प्रश्न 4 : 4 ग्राम यूरिया को 100 ग्राम जल में घोलने पर बिलयन का हिमांक अवनमन 1.24 °C पाया । यूरिया का आण्विक द्रव्यमान ज्ञात कीजिए ( Kf= 1.86 K mol-1)
अथवा
सुक्रोज के एक विलयन में 68.4 ग्राम सुक्रोज 1000 मिली विलयन में है ।293 K पर उसका परासरण दाब ज्ञात कीजिए । ( R=0.0821 लीटर वायुमंडल प्रति केल्विन)
प्रश्न : 5 निम्न को परिभाषित कीजिए -
1). स्थिरक्वाथी मिश्रण 2). समपरासरी विलयन 3). अर्धपारगम्य झिल्ली
अथवा
नोट : इस अध्याय में से केवल विकल्प आना है ।
अध्याय 2 विलयन
वर्ष 2016
प्रश्न : 1 क्वथनांक में उन्नयन तथा मोलल क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक से आप क्या समझते हो ? इसकी सहायता से किसी अवाष्पशील विलेय का आणविक द्रव्यमान कैसे ज्ञात करते हैं ?
अथवा
a). आदर्श एवं आदर्श विलयनों में कोई दो अंतर लिखो ।
b). ग्लूकोज के 5% विलयन का 25°C ताप पर परासरण दाब ज्ञात करिए जबकि ग्लूकोज का आण्विक द्रव्यमान 180 है तथा R = 0.0821 लीटर वायुमंडल है ।
वर्ष 2017
प्रश्न 2 : मोलरता एवं मोललता में अंतर लिखिए (कोई 3 )
अथवा
धनात्मक विचलन वाले विलयन एवं ऋणात्मक विचलन वाले विलयन में तीन अंतर लिखिए ।
प्रश्न 3 : यदि NaOH की 4 ग्राम मात्रा 500 मिली बिलयन में उपस्थित है तो विलयन की निर्मलता ज्ञात कीजिए
अथवा
निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए-
1. फॉर्मलता 2. पार्ट्स प्रति मिलियन 3. परासरण दाब
वर्ष 2018
प्रश्न 4 : 4 ग्राम यूरिया को 100 ग्राम जल में घोलने पर बिलयन का हिमांक अवनमन 1.24 °C पाया । यूरिया का आण्विक द्रव्यमान ज्ञात कीजिए ( Kf= 1.86 K mol-1)
अथवा
सुक्रोज के एक विलयन में 68.4 ग्राम सुक्रोज 1000 मिली विलयन में है ।293 K पर उसका परासरण दाब ज्ञात कीजिए । ( R=0.0821 लीटर वायुमंडल प्रति केल्विन)
प्रश्न : 5 निम्न को परिभाषित कीजिए -
1). स्थिरक्वाथी मिश्रण 2). समपरासरी विलयन 3). अर्धपारगम्य झिल्ली
अथवा
निम्न को परिभाषित कीजिए -
1). परासरण दाब 2). वांटहाफ गुणांक 3). मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक
1). परासरण दाब 2). वांटहाफ गुणांक 3). मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक
वर्ष 2019
प्रश्न : 6 यदि नाइट्रोजन गैस N2 को 293K पर जल में से प्रवाहित किया जाए तो 1 लीटर जल में कितने मिलीमोल नाइट्रोजन गैस विलेय होगी ? N2 का आंशिक दाब 0.987 बार है तथा 293K पर नाइट्रोजन गैस के लिए हेनरी स्थिरांक KH का मान 76.48 बार है ।
अथवा
298K पर CO2 गैस की जल में विलेयता के लिए हेनरी स्थिरांक का मान 1.67× 10*8 Pa है । 500ml सोडा जल 2.5 atm दाब पर बंद किया गया । 298K ताप पर घुली हुई CO2 की मात्रा की गणना कीजिए ।
वर्ष 2020
प्रश्न : मोल प्रभाज (अंश ) को समझाइए ।
अथवा
मोलरता को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न : आदर्श एवं अनादर्श विलयन में तीन अंतर लिखिए ।
अथवा
शुद्ध जल की मोललता ज्ञात कीजिए । (H2O = 18 )
अध्याय 3 विद्युत रसायन
वर्ष 2016
प्रश्न : 5 एम्पियर की विद्युत धारा 30 मिनट तक सिल्वर नाइट्रेट से भरे पात्र में प्रवाहित करने पर 10.07 ग्राम चांदी जमा होती है तो चांदी का विद्युत रासायनिक तुल्यांक ज्ञात करो ? यदि हाइड्रोजन का रासायनिक तुल्यांक 0.00001036 है तो चांदी का तुल्यांकी भार ज्ञात करो ।
अथवा
1). संक्षारण से क्या समझते हो ।
2). संक्षारण (जंग) का विद्युत रासायनिक सिद्धांत लिखो ।
3). संक्षारण रोकने के 2 उपाय लिखो ।
वर्ष 2017
प्रश्न : कोलराउश का नियम क्या है ? इसका एक अनुप्रयोग लिखिए ।
अथवा
मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है ? यह कैसे बनाया जाता है ?
वर्ष 2018
प्रश्न : निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए तथा प्रत्येक के सूत्र एवं मात्रक लिखिए - 1). तुल्यांकी चालकता 2). आणविक चालकता
अथवा
गैल्वेनिक सेल का नामांकित चित्र बनाकर सेल अभिक्रियाएं समझाइए ।
वर्ष 2019
a). कोलरॉश के नियम को परिभाषित कीजिए ।
b). 0.025 मोल प्रति लीटर मीथेनॉइक अम्ल की चालकता 46.15 ओम-1 सेमी2 मोल-1 है । इसकी वियोजन । मात्रा एवं वियोजन स्थिरांक का परिकलन कीजिए । दिया गया है - लैम्ब्डा H+ = 349.6 ओम-1 सेमी2 मोल-1 एवं लैम्ब्डा HCOO- = 54.6 ओम-1 सेमी2 मोल-1
अथवा
a). सेल स्थिरांक किसे कहते हैं ? विशिष्ट चालकता एवं सेल स्थिरांक के बीच क्या संबंध है ।
b). 298 केल्विन पर एक चालकता सेल जिसमें 0.001 M KCl विलयन है , का प्रतिरोध 1500 है । यदि 0.001 M KCl विलयन की चालकता 298 K पर 0.146 × 10*- 3 हो तो सेल स्थिरांक क्या है ?
वर्ष 2020
प्रश्न : कोलरॉश का नियम लिखिए एवं इसके दो अनुप्रयोगों का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।
अथवा
1). संक्षारण को परिभाषित कीजिए एवं संक्षारण से बचाव के दो उपाय लिखिए ।
2). सीसा संचायक सेल के आवेशन एवं अनावेशन के रासायनिक समीकरण लिखिए ।।
अध्याय 4 रसायनिक बलगतिकी
वर्ष 2016
प्रश्न : निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए -
1). देहली ऊर्जा 2). सक्रियण ऊर्जा
2). सीसा संचायक सेल के आवेशन एवं अनावेशन के रासायनिक समीकरण लिखिए ।।
अध्याय 4 रसायनिक बलगतिकी
वर्ष 2016
प्रश्न : निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए -
1). देहली ऊर्जा 2). सक्रियण ऊर्जा
अथवा
अभिक्रिया की कोटि से क्या समझते हो ? प्रथम कोटि की अभिक्रिया के कोई तीन उदाहरण लिखो ?
वर्ष 2017
प्रश्न : अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले चार कारकों को लिखिए ।
अथवा
अभिक्रिया का अर्धआयु काल क्या है ? प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए
अर्धआयु काल की गणना कीजिए ?
वर्ष 2018
प्रश्न : अणुसंख्यता तथा अभिक्रिया की कोटि में चार अंतर लिखिए
अथवा
अभिक्रिया की दर तथा दर स्थिरांक में चार अंतर अंतर लिखिए ।
वर्ष 2019
प्रश्न : निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इन की अभिक्रिया कोटी तथा
वर्ष 2018
प्रश्न : अणुसंख्यता तथा अभिक्रिया की कोटि में चार अंतर लिखिए
अथवा
अभिक्रिया की दर तथा दर स्थिरांक में चार अंतर अंतर लिखिए ।
वर्ष 2019
प्रश्न : निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इन की अभिक्रिया कोटी तथा
वेग स्थिरांक की इकाइयां ज्ञात कीजिए ।
अथवा
सिद्ध कीजिए कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्ध आयु काल
अथवा
सिद्ध कीजिए कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्ध आयु काल
अभिकारक की प्रारंभिक सांद्रता पर निर्भर नहीं करता है ।
वर्ष 2020
प्रश्न : अर्धआयुकाल से क्या आशय है ? सिद्ध करो कि प्रथम कोटि की
वर्ष 2020
प्रश्न : अर्धआयुकाल से क्या आशय है ? सिद्ध करो कि प्रथम कोटि की
अभिक्रिया का अर्धआयु काल के प्रारंभिक सांद्रता पर निर्भर नही
करता है ।
अथवा
प्रथम कोटि अभिक्रिया हेतु वेग (दर) स्थिरांक समीकरण को व्युत्पत्ती
अथवा
प्रथम कोटि अभिक्रिया हेतु वेग (दर) स्थिरांक समीकरण को व्युत्पत्ती
कीजिए
अध्याय 5 पृष्ठ रसायन
वर्ष 2014
प्रश्न : टिंडल प्रभाव किसे कहते हैं ?
अथवा
पेप्टिकरण क्या है
वर्ष 2015
प्रश्न : स्वर्ण संख्या क्या है ? अथवा पायस क्या है ?
वर्ष 2016
प्रश्न : टिंडल प्रभाव क्या है
अध्याय 5 पृष्ठ रसायन
वर्ष 2014
प्रश्न : टिंडल प्रभाव किसे कहते हैं ?
अथवा
पेप्टिकरण क्या है
वर्ष 2015
प्रश्न : स्वर्ण संख्या क्या है ? अथवा पायस क्या है ?
वर्ष 2016
प्रश्न : टिंडल प्रभाव क्या है
अथवा
द्रव स्नेही तथा विरोधी कोलाइड में दो अंतर स्पष्ट कीजिए
वर्ष 2017
प्रश्न : पेप्टिकरण क्या है ? अथवा आकाश का रंग नीला क्यों दिखता है ।
वर्ष 2018
प्रश्न : वैधुत कण संचलन किसे कहते हैं ?
अथवा
उत्प्रेरक वर्धक किसे कहते हैं ? एक उदाहरण दीजिए ।
वर्ष 2019
प्रश्न : अधिशोषण फ्रॉउण्डलिक समतापी क्या हैं ?
अथवा
क्या होता है जबकि -
1). प्रकाश किरण पुंज कोलाइडी सॉल में से गमन करता है ।
2). सॉल में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है ।
वर्ष 2020
प्रश्न : टिंडल प्रभाव क्या होता है ?
वर्ष 2017
प्रश्न : पेप्टिकरण क्या है ? अथवा आकाश का रंग नीला क्यों दिखता है ।
वर्ष 2018
प्रश्न : वैधुत कण संचलन किसे कहते हैं ?
अथवा
उत्प्रेरक वर्धक किसे कहते हैं ? एक उदाहरण दीजिए ।
वर्ष 2019
प्रश्न : अधिशोषण फ्रॉउण्डलिक समतापी क्या हैं ?
अथवा
क्या होता है जबकि -
1). प्रकाश किरण पुंज कोलाइडी सॉल में से गमन करता है ।
2). सॉल में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है ।
वर्ष 2020
प्रश्न : टिंडल प्रभाव क्या होता है ?
अथवा
पेप्टिकरण को परिभाषित कीजिए
अध्याय 6 तत्वों का निष्कर्षण
पेप्टिकरण को परिभाषित कीजिए
अध्याय 6 तत्वों का निष्कर्षण
नोट - यह अध्याय पाठ्यक्रम से हट गया है ।
अध्याय 7 P-ब्लॉक के तत्व -1
वर्ष 2016
प्रश्न :
(अ). क्लोरीन द्वारा फूलों का विरंजन स्थाई होता है , जबकि सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा विरंजन अस्थाई होता है , क्यों ?
(ब). सामान्य ताप पर जल द्रव है ,जबकि हाइड्रोजन सल्फाइड गैस है , क्यों ?
अध्याय 7 P-ब्लॉक के तत्व -1
वर्ष 2016
प्रश्न :
(अ). क्लोरीन द्वारा फूलों का विरंजन स्थाई होता है , जबकि सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा विरंजन अस्थाई होता है , क्यों ?
(ब). सामान्य ताप पर जल द्रव है ,जबकि हाइड्रोजन सल्फाइड गैस है , क्यों ?
अथवा
नाइट्रिक अम्ल के निर्माण की ओस्टवाल्ड विधि का चित्र बनाइए एवं निर्माण विधि के समीकरण लिखिए ।
वर्ष 2017
प्रश्न : सल्फर के पांच ऑक्सी अम्लों के नाम एवं संरचना सूत्र लिखिए ।
अथवा
ब्रॉडी के ओजोनाइजर का चित्र सहित वर्णन कीजिए ।
वर्ष 2018
प्रश्न : (1). नाइट्रोजन परिवार के हाइड्राइडों को निम्न बिंदुओं के अंतर्गत समझाइए -
अ). क्षारीय गुण (ब). अपचायक गुण (स). गलनांक एवं क्वथनांक
(2). PCl5 बनता है , किंतु NCl5 नहीं बनता , क्यों ?
अथवा
(1). ऑक्सीजन परिवार के हाइड्राइडो को निम्न बिंदुओं के अंतर्गत समझाइए -
अ). अपचायक गुण (ब). अम्लीय गुण (स). उष्मीय स्थायित्व
(2). ऑक्सीजन - 2 व +2 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है जबकि इस समूह के अन्य सदस्य +2 , +4 तथा +6 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करते हैं ? इसका कारण लिखिए ।
वर्ष 2019
प्रश्न : सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण की संपर्क विधि का निम्न बिंदुओं में वर्णन कीजिए -
(१). संपर्क विधि का सिद्धांत (२). संयंत्र का नामांकित चित्र (३). इसके मुख्य भाग तथा क्रियाओं का विवरण
अथवा
अमोनिया निर्माण की हैबर विधि में अभिक्रियाएं का रासायनिक समीकरण तथा प्रयोग में लाए जाने वाले संयंत्र का नामांकित चित्र दीजिए ।
वर्ष 2020
प्रश्न : अमोनिया निर्माण की हैबर विधि का वर्णन निम्न बिंदुओं के अंतर्गत
कीजिए -
1). विधि 2). विधि का वर्णन 3). समीकरण
अथवा
फॉस्फोरस के पांच ऑक्सी अम्लों के नाम व संरचना के सूत्र लिखिए ।
अध्याय 7 P-ब्लॉक के तत्व -2
वर्ष 2016
प्रश्न : अंतर हैलोजन योगिक क्या होते है ?
अथवा
जीनॉन के दो यौगिकों के नाम , संरचना सूत्र व संकरण के नाम लिखो ?
वर्ष 2017
प्रश्न : उत्कृष्ट गैसों की आयनन ऊर्जा सर्वाधिक क्यों होती है ?
अथवा
समूह 17 के तत्वों को हैलोजन क्यों कहते हैं ?
वर्ष 2018
प्रश्न : गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए हीलियम और
ऑक्सीजन के मिश्रण का उपयोग किया जाता है , क्यों ?
अथवा
सभी हैलोजन प्रबल ऑक्सीकारक हैं , क्यों ?
नोट : 2019 से भाग 1 व भाग 2 दोनों एक हो गए हैं ।
अध्याय 8 d व f ब्लॉक के तत्व
वर्ष 2016
प्रश्न :
(a). संक्रमण तत्व अनुचुंबकीय क्यो होते हैं ?
(b). पोटेशियम परमैग्नेट के अम्लीय माध्यम में कोई चार ऑक्सीकारक
गुणों को समीकरण द्वारा समझाइए ।
अथवा
(a). लैंथेनाइड तत्व क्या है ?
(b). लैंथेनाइड संकुचन से आप क्या समझते हो ?
(c). क्रोमाइल क्लोराइड परीक्षण समीकरण सहित लिखिए ?
वर्ष 2017
प्रश्न : अंतर संक्रमण तत्व क्या है ?
अथवा
संक्रमण तत्व उत्प्रेरक होते हैं ? स्पष्ट कीजिए ।
प्रश्न : पायरोलुसाइट से पोटेशियम परमैग्नेट(KMnO4) बनाने की विधि
रासायनिक समीकरण सहित लिखिए ।
वर्ष 2018
प्रश्न : क्रोमाइट अयस्क से पोटैशियम डाईक्रोमेट किस प्रकार बनाया जाता है ? समीकरण सहित लिखिए ।
अथवा
लैंथेनाइड संकुचन क्या है ? इसका क्या कारण है ।
प्रश्न : Fe2+ व Fe3+ (Fe की परमाणु संख्या 26) के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए । दोनों में कौन अधिक अनुचुंबकीय है ।
अथवा
Fe2+ आयनिक त्रिज्या Mn2+ की आयनिक त्रिज्या से कम होती है , क्यों ?
वर्ष 2019
प्रश्न : पोटेशियम परमैग्नेट के अम्लीय माध्यम में कोई चार ऑक्सीकारक गुणों को रासायनिक समीकरण द्वारा समझाइए ।
अथवा
प्रथम संक्रमण श्रेणी के तत्वों में निम्न गुणों में परिवर्तन की विवेचना कीजिए- 1). परमाण्वीय त्रिज्या 2). आयनन ऊर्जा 3). धात्विक लक्षण 4). ऑक्सीकरण अवस्थाएं
वर्ष 2020
पोटेशियमपरमैग्नेट की कोई चार ऑक्सीकरण क्रियाएं लिखिए । (कोई चार)
अथवा
लैंथेनाइड एवं एक्टिनाइड में चार अंतर लिखिए ।
अध्याय 9 उपसहसंयोजी रसायन
वर्ष 2016
प्रश्न : द्विक लवण एवं संकुल लवण में दो अंतर लिखो ।
अथवा
निम्नलिखित के IUPAC पद्धति में नाम लिखो ।
1). K2[ PtCl6 ] 2). [ Co(NH3)6 ]Cl3
वर्ष 2017
प्रश्न : प्रभावी परमाणु संख्या क्या है ? उदाहरण सहित समझाओ ।
अथवा
निम्नलिखित यौगिकों के आईयूपीएसी नाम लिखिए -
1). K2[ HgI4 ] 2). [ Ag(NH3)2 ]Cl
वर्ष 2018
प्रश्न : कीलेट किसे कहते हैं ? एक उदाहरण दीजिए ।
अथवा
निम्नलिखित उपसहसंयोजी यौगिकों के रासायनिक सूत्र लिखिए -
(१). हैक्साएक्वा क्रोमियम(3)क्लोराइड
(२). पोटेशियम टेट्राआयोडोमरक्यूरेट(2)
वर्ष 2019
प्रश्न : निम्न संकुलों में केंद्रीय धातु में संकरण तथा ग्रहण की जाने वाली
ज्यामिति का उल्लेख कीजिए-
१). [ NiCl4 ]2- २). [ Fe(CN)6 ]3-
अथवा
निम्न उपसहसंयोजी यौगिकों के आईयूपीएसी नाम लिखो-
१). K2[ Zn(OH)4 ] २). [ Ag(NH3)2 ] [ Ag(CN)2 ]
वर्ष 2020
निम्न को समझाइए -
1). लिगेंड (Ligands) 2). समन्वय संख्या
अथवा
उपसहसंयोजी यौगिकों में आयनन समावयवता का एक उदाहरण दीजिए ।
अध्याय 10 हैलोएल्केन एवं हैलोएरीन
वर्ष 2016
प्रश्न : क्लोरोफॉर्म से निम्नलिखित कैसे बनाओगे -
१). क्लोरीटोन २). फेनिल आइसोसायनाइड
३). एसिटिलीन ४). सैलिसिलैल्डिहाइड
अथवा
क्या होता है जब - (समीकरणों द्वारा समझाइए )
1). एसीटोन को आयोडीन के क्षारीय विलयन के साथ गर्म किया जाता है ।
2). क्लोरोबेंजीन को क्लोरल के साथ सांद्र H2SO4 की उपस्थिति में गर्म किया जाता है ।
3). क्लोरोबेंजीन को ईथर की उपस्थिति में सोडियम के साथ गर्म किया जाता है ।
4). एथिल ब्रोमाइड को एल्कोहॉलीय KOH साथ गर्म किया जाता है ।
वर्ष 2017
प्रश्न : एक एल्कोहल `A' सांद्र H2SO4 के साथ गर्म करने पर एल्कीन ' B ' देता है । B को ब्रोमीन जल में प्रवाहित करने पर प्राप्त यौगिक का सोडामाइड की अधिकता द्वारा विहाइड्रोजनीकरण करने पर एक नया यौगिक ' C ' बनता है । HgSO4 की उपस्थिति में सल्फ्यूरिक अम्ल से क्रिया करके यौगिक ' D' देता है । A, B,C व D यौगिक पहचानो ।
अथवा
निम्न में A,B,C,D पहचानो ।
वर्ष 2018
प्रश्न : क्लोरोफॉर्म के निम्न अभिक्रियाएं समझाइए-
1). वायु तथा सूर्य के प्रकाश का प्रभाव
2). रीमरटीमैन अभिक्रिया
अथवा
क्लोरोबेंजीन की निम्न अभिक्रियाओं को समझाइए -
1). अंधेरे में फेरिक क्लोराइड की उपस्थिति में क्लोरीन के साथ अभिक्रिया
2). फिटिंग अभिक्रिया
वर्ष 2019
प्रश्न : एल्किल हैलाइड में नाभिक स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया कैसे होती है ? इसकी क्रिया विधि दीजिए ।
अथवा
विलोपन अभिक्रिया किसे कहते हैं ? इससे संबंधित सेटजेफ नियम का उल्लेख कीजिए ।
वर्ष 2020
प्रश्न : निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए -
1). फ्रीऑन 2). डीडीटी
अथवा
1). क्लोरोफॉर्म का सुरक्षित भंडारण कैसे करते हैं ?
2). CHCl3 एवं CHI3 के IUPAC नाम लिखिए ।
अध्याय 11 एल्कोहॉल , फिनॉल एवं ईथर
वर्ष 2016
प्रश्न : प्राथमिक , द्वितीयक तथा तृतीयक एल्कोहॉल में विभेद करने की
विक्टरमेयर विधि को समीकरणों द्वारा समझाओ ।
अथवा
a). फिनॉल से कैसे प्राप्त करोगे -
१). 2,4,6-ट्राइब्रोमोफीनॉल
२). पिक्रिक अम्ल
b). डाई एथिल ईथर की HI अम्ल के साथ क्या क्रिया होती है ।
वर्ष 2017
प्रश्न : फिनॉल और एल्कोहल में अंतर लिखिए ।
अथवा
निम्न को समझाइए -
१). लुकास अभिकर्मक २). रीमरटीमेन अभिक्रिया
वर्ष 2018
प्रश्न : कारण बताइए -
(1). एल्कोहॉल के क्वथनांक ईथर के क्वथनांक से उच्च होते हैं ?
(2). शुद्ध फीनॉल एक रंगहीन ठोस है किंतु हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात गुलाबी हो जाता है । रासायनिक समीकरण दीजिए ।
अथवा
एल्कोहल के निर्जलीकरण से आप क्या समझते हो ? इसकी क्रिया विधि समझाइए ।
वर्ष 2019
प्रश्न : एल्कोहल तथा फिनॉल में अंतर लिखिए ।
अथवा
एल्कोहल तथा डाई एथिल ईथर में पहचान कैसे करेंगे ?
वर्ष 2020
प्रश्न : निम्नलिखित अभिक्रिया को समझाइए-
1). रीमरटीमेन अभिक्रिया 2). कोल्बे अभिक्रिया
अथवा
एल्कोहल एवं फिनोल में चार अंतर लिखिए
अध्याय 12 एल्डिहाइड कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल
वर्ष 2009
प्रश्न : निम्न क्रियाओं को उदाहरण द्वारा समझाइए -
1). कैनिजारो अभिक्रिया 2). बेंजोइन संघनन
अथवा
प्रयोगशाला में एसीटोन बनाने की विधि का वर्णन कीजिए तथा रासायनिक समीकरण एवं नामांकित चित्र दीजिए ।
वर्ष 2010
प्रश्न :
(a). बैंजैल्डिहाइड , एसीटैल्डिहाइड से कम क्रियाशील है , क्यों ?
(b). एथेनल से मेथेनल में परिवर्तन कीजिए । (केवल समीकरण )
अथवा
a). फार्मेल्डिहाइड कैनिजारो अभिक्रिया देता है , एसीटैल्डिहाइड नहीं क्यों ?
b). फार्मिक अम्ल का एसिटिक अम्ल में परिवर्तन कीजिए । (अभिक्रिया द्वारा)
वर्ष 2011
प्रश्न : निम्न को कैसे प्राप्त करोगे -
• एसिटिल क्लोराइड से एसीटैल्डिहाइड
• कैल्शियम एसीटेट से एसीटोन
• एथिल एसीटेट से एसिटिक अम्ल
• एसिटिक अम्ल से एथेन
अथवा
1). टॉलेन अभिकर्मक क्या है ? इसकी एसीटैल्डिहाइड के साथ अभिक्रिया लिखिए ।
2). यूरोट्रोपिन बनाने की विधि व इसका उपयोग लिखिए ।
वर्ष 2016
शीघ्र सिरका विधि द्वारा एसिटिक अम्ल बनाने का वर्णन निम्न बिंदुओं के आधार पर कीजिए -
A). संयंत्र का चित्र B). विधि C). अभिक्रिया का समीकरण 4). कोई एक सावधानी
अथवा
क्या होता है जब -
1. एसिटिल क्लोराइड का पैलेडियम युक्त बेरियम सल्फेट की उपस्थिति में हाइड्रोजन द्वारा अपचयन करते हैं ।
2. बैंजैल्डिहाइड को 45% NaOH के साथ उबाललते हैं ।
वर्ष 2017
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए -
(अ). पर्किन अभिक्रिया (ब). यूरोट्रोपिन
अथवा
क्या होता है जब - (समीकरणों द्वारा समझाओ )
1. एसीटोन को सांद्र H2SO4 के साथ गर्म किया जाता है ।
2. बेंजोइक अम्ल SOCl2 से क्रिया करता है ।
3. एसीटिक अम्ल अमोनिया से क्रिया करता है ।
4. एसिटिक अम्ल कास्टिक सोडा से क्रिया करता है ।
वर्ष 2018
एसीटिक अम्ल से आप निम्नलिखित कैसे प्राप्त करोगे -(केवल समीकरण दीजिए )
1. एसीटिक एनहाइड्राइड
2. एथिल एसीटेट
3. ट्राई क्लोरोएसीटिक अम्ल
4. एसिटिल क्लोराइड
अथवा
बैंजैल्डिहाइड से आप निम्न यौगिक कैसे प्राप्त करोगे -(केवल समीकरण दीजिए )
1). सिंनेमिक एल्डिहाइड 2). बेंजोइन
3). सिनेमिक अम्ल 4). बेंजोयल क्लोराइड
वर्ष 2019
क्या होता है जबकि -
एथेनल का अपचयन किया जाता है -
1). क्लीमेंशन अपचयन 2). वुल्फ किशनर अपचयन
3). LiAlH4 द्वारा 4). Na-Hg/H2O द्वारा
अथवा
निम्न अभिक्रिया के रासायनिक समीकरण लिखिए -
1). सेंडमेयर अभिक्रिया 2). स्टीफन अभिक्रिया
3). हॉफमैन ब्रोमाइड अभिक्रिया 4). हेलो फॉर्म अभिक्रिया
वर्ष 2020
निम्न अभिक्रिया को समझाइए -
1). इटार्ड अभिक्रिया 2). गाटरमैन कोच अभिक्रिया
3). एल्डोल संघनन अभिक्रिया
अथवा
a). कैनिजारो अभिक्रिया को समझाइए ।
b). एल्डिहाइड की पहचान हेतु रजत दर्पण परीक्षण लिखिए ।
अध्याय 13 नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
वर्ष 2019
निम्न अभिक्रिया को पूर्ण कीजिए -
अथवा
कारण समझाइए-
1). एनिलीन, साइक्लोहेक्सिल एमीन की तुलना में दुर्बल क्षारक होता है , क्यों ?
2). मेथिल एमीन के विलयन में सिल्वर क्लोराइड घुल जाता है ।
3). एल्किल हैलाइड के अमोनी अपघटन से शुद्ध एमीन बनाना कठिन है ।
वर्ष 2020
निम्न को समझाइए -
1). कार्बिल एमीन अभिक्रिया 2). हॉफमैन ब्रोमाइड अभिक्रिया
अथवा
क्या होता है जब- (केवल समीकरण लिखिए )
1). एथिल एमीन नाइट्रस अम्ल से क्रिया करता है ।
2). एनीलीन जलीय माध्यम में ब्रोमीन जल से क्रिया करता है ।
3). एनीलीन , सोडियम नाइट्राइट व हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ 278K पर
क्रिया करता है ।
अध्याय 14 जैव अणु
वर्ष 2016
प्रोटीन के विकृति करण से आप क्या समझते हैं ?
अथवा
डीएनए तथा आरएनए में दो अंतर लिखिए ।
वर्ष 2017
कार्बोहाइड्रेट क्या है ? इन के प्रकार लिखो ।
अथवा
निम्नलिखित विटामिन की कमी से होने वाले रोग लिखिए -
1). विटामिन ए 2). विटामिन डी
वर्ष 2018
निम्नलिखित रोग जिन विटामिनों की कमी से होते हैं उनके साधारण नाम तथा रासायनिक नाम लिखिए ।
1). बंध्यता 2). रक्त का थक्का न बनना
अथवा
पेप्टाइड बंध क्या है ?
वर्ष 2019
विटामिन तथा प्रोटीन विकृति करण क्या होते हैं ।
अथवा
डीएनए अंगुली छापन क्या है ? इसका महत्व क्यों है ।
वर्ष 2020
विटामिन A, B, C,D के स्त्रोत एवं कमी से होने वाले रोग लिखिए ।
अथवा
आर. एन. ए. एवं डी.एन.ए. में तीन अंतर लिखिए ।
अध्याय 15 बहुलक (Polymer)
नोट - Covid19 के कारण सत्र 2020-21 के लिए यह अध्याय हटा दिया गया है ।
अध्याय 16 दैनिक जीवन में रसायन
वर्ष 2016
प्रश्न :
1). दो कृत्रिम मधुरको के नाम लिखिए
2). प्रतिजैविक की परिभाषा एवं एक उदाहरण दीजिए
3). किसी एंटीहिस्टामाइन औषधि का नाम एवं उपयोग परिभाषा सहित
लिखिए ।
अथवा
अ). सुश्रुत पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
ब). निम्नलिखित वनस्पति औषधियों के सक्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें