Motivational Story
Contact
एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई, तो उसने
एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये...
शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा- *किसने किया ये, किसने अपनी मौत बुलायी है* ?
बंदर ~ *मैं हूँ महाराज, दोस्तों के अभाव में अत्यधिक उदास हूँ, मरना चाहता हूँ, आप मुझे खा लीजिये*.
शेर ने हँसते हुए पूछा ~*मेरे कान खीँचते हुए तुम्हें किसी ने देखा क्या ?*
बंदर ~ *नहीं महाराज* ..!!
शेर ~ *ठीक है, एक दो बार और खीँचो, बहुत ही अच्छा लगता है.*
कहानी का सार ~
*अकेले रह-रह कर जंगल का राजा भी बोर हो जाता है, इसलिए अपने दोस्तों के संपर्क में रहें*
*कान खीँचते-खिंचाते रहें, पंगा लेते रहें.*
*सुस्त न रहे, मस्ती करते रहें..!*
*अपने मित्रों और संबंधियों से संपर्क बनाकर रखिए*
*विश्वास कीजिए, आपका मन सदा ही प्रफुल्लित रहेगा और आप सदैव स्वस्थ रहेंगे.*😊😊 😇
💐💐💐*Harikrishna*💐💐💐
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें