Motivational Story

*एक साधु बाबा नदी के किनारे बैठे थे, किसी ने पूछा बाबा क्या कर रहे हो?*
*साधु बाबा ने कहा इंतजार कर रहा हूं की पूरी नदी बह जाएं तो फिर पार करूं,*
*उस व्यक्ति ने कहा कैसी बात करते हो बाबा पूरा जल बहने के इंतजार में तो आप कभी नदी पार ही नहीं कर पाओगे.*

*साधु बाबा ने कहा यही तो मै तुम लोगो को समझाना चाहता हूं, कि तुम लोग जो सदा ये कहते रहते हो कि एक बार जीवन की जिम्मेदारियां पूरी हो जाये तो*
*मौज करूं, घूमूं फिरूं, सबसे मिलूं, सेवा करूं.*
*जैसे नदी का जल कभी खत्म नहीं होगा,*
*हमें ही जल से पार जाने का रास्ता बनाना है,*
*इसी प्रकार जीवन ख़तम हो जायेगा पर जीवन के काम कभी ख़तम नहीं होंगे.*

*तो 2021 से जिंदगी मज़े में जीना शुरू कर दो क्योंकि जिंदगी का महत्व 2020 ने हमें दिखा ही दिया है.*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कक्षा 11th अध्याय 9 PART - 4 ll हाइड्रोजन पराक्साइड की संरचना ll परहाइड्रोल ll फेंटन अभिकर्मक

कक्षा 11th अध्याय 4 PART 3

Class 12th Chapter 16