Class 12th Chapter 16
Chemistry की सभी अध्याय की pdf प्राप्त करने हेतु संपर्क करें - श्री कोचिंग क्लासेस बेगमगंज Chemistry by HK Sir Contact us - 7566113339 प्रश्न - औषधि किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार की होती हैं। उत्तर - औषधि (Drugs) - कम आण्विक द्रव्यमान की वह रसायन जो अधिक आणविक द्रव्यमान (प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट , न्यूक्लिक अम्ल ) से अभिक्रिया करके व्यक्ति को लाभ पहुंचाती हैं , औषधियां कहलाती हैं । औषधि निम्न प्रकार की होती हैं - 1. पीड़ाहारी औषधि 2. प्रशांत औषधि 3. निंद्रा कारी औषधि 4. एंटासिड औषधि 5. प्रति एलर्जी औषधि 6. पूतिरोधी औषधि 7. प्रतिजैविक औषधि 8. प्रतिजनन औषधि आदि । प्रश्न - निम्न औषधियों को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए - 1. ज्वरनाशी (Antipyretic) - ऐसी औषधि जो ज्वर के समय शरीर का ताप कम करने के लिए प्रयुक्त की जाती हैं , ज्वरनाशी औषधियां कहलाती हैं । जैसे - एस्प्रिन , पेरासिटामोल आदि। नोट - एस्प्रिन का उपयो...