संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Class 12th Chapter 16

Chemistry  की सभी अध्याय की  pdf प्राप्त करने हेतु संपर्क करें -            श्री कोचिंग क्लासेस बेगमगंज              Chemistry by HK Sir          Contact us - 7566113339 प्रश्न - औषधि किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार की होती हैं। उत्तर - औषधि (Drugs) - कम आण्विक द्रव्यमान की वह रसायन जो अधिक आणविक द्रव्यमान (प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट , न्यूक्लिक अम्ल ) से अभिक्रिया करके व्यक्ति को लाभ पहुंचाती हैं , औषधियां कहलाती हैं । औषधि निम्न प्रकार की होती हैं -  1. पीड़ाहारी औषधि  2. प्रशांत औषधि 3. निंद्रा कारी औषधि  4. एंटासिड औषधि  5. प्रति एलर्जी औषधि  6. पूतिरोधी औषधि 7. प्रतिजैविक औषधि  8. प्रतिजनन औषधि आदि । प्रश्न - निम्न औषधियों को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए -  1. ज्वरनाशी (Antipyretic) - ऐसी औषधि जो ज्वर के समय शरीर का ताप कम करने के लिए प्रयुक्त की जाती हैं , ज्वरनाशी औषधियां कहलाती हैं । जैसे - एस्प्रिन , पेरासिटामोल आदि।   नोट - एस्प्रिन का उपयो...

अध्याय 4 रासायनिक बलगतिकी संपूर्ण pdf

चित्र
प्रश्न - अभिक्रिया की दर किसे कहते हैं इसकी इकाई लिखिए । उत्तर - अभिक्रिया की दर - इकाई समय अंतराल में अभिकारक या उत्पाद के सान्द्रण में होने वाले परिवर्तन को अभिक्रिया की दर कहते हैं ।  इसकी इकाई  मोल / लीटर सेकंड होती है ।                                         अथवा किसी रासायनिक अभिक्रिया की दर इकाई समय अंतराल में अभिकारकों या उत्पाद के सांद्रण में होने वाले परिवर्तन के बराबर होती है । यदि सांद्रण में परिवर्तन dx व  समय अंतराल dt हो तब -                    अभिक्रिया की दर    =     dx/dt अभिक्रिया की दर को निम्न प्रकार से प्रदर्शित करते हैं - 1. अभिकारक के सांद्रण में होने वाली कमी के आधार पर -         ...

Class 12th अध्याय 13 नाइट्रोजन युक्त यौगिक

Shri coaching classes Chemistry by H.K Sir Contact us 7566113339 प्रश्न - नाइट्रो यौगिक किसे कहते हैं ?   उत्तर - वे यौगिक जिनमें एल्केन या एरिन का एक हाइड्रोजन परमाणु नाइट्रो समूह द्वारा विस्थापित होता है , नाइट्रो योगिक कहलाते हैं । जैसे - R-NO2 , CH3NO2 ,C2H5NO2 , C6H5NO2 प्रश्न - डाइएजोनियम लवण क्या है ? इनका नामकरण कैसे किया जाता है ? समझाइए। उत्तर - डाइएजोनियम लवण - एरोमैटिक डाइएजोनियम लवण की खोज जॉन पीटर ग्रीस ने 1858 में की । इन का सामान्य सूत्र ArN2X होता है । जहां Ar एरिल समूह का संक्षिप्त रूप तथा X = Cl- , Br- , HSO4- , NO3-  इत्यादि होता है । नामकरण - N2 डाइएजो समूह कहलाता है । इनका नामकरण मूल हाइड्रोकार्बन जिनसे इनकी व्युत्पत्ति होती है उसमें डाइएजोनियम प्रत्यय तथा एनायन का नाम लिख लगाकर किया जाता है । जैसे - C6H5-N2-Cl का नाम बेंजीन डाइएजोनियम क्लोराइड तथा C6H5-N2-HSO4 का नाम बेंजीन डाइएजोनियम हाइड्रोजन सल्फेट है । स्थायित्व - एरिल डाइएजोनियम लवण , एल्किल डाइएजोनियम लवण से ज्यादा स्थाई होता है । एरिल डाइएजोनियम लवण के स्थायित्व का कारण अनुनादी संरचनायें हैं...

Class 12th Chapter 12 कार्बोक्सिलिक अम्ल PART - 1

                   श्री कोचिंग क्लासेस                Chemistry by HK Sir              Contact us - 7566113339 प्रश्न - कार्बोक्सिलिक अम्ल किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए । उत्तर - कार्बोक्सिलिक अम्ल - वे कार्बनिक यौगिकों  जिनमें - COOH समूह होता है । कार्बोक्सिलिक अम्ल कहलाते हैं और यह समूह कार्बोक्सिलिक समूह कहलाता है । इन यौगिकों में अम्लों के गुण विद्यमान होते हैं । कार्बोक्सिलिक समूह में कार्बोनिल समूह हाइड्रॉक्सिल समूह से जुड़ा रहता है , इसलिए इसे कार्बोक्सिलिक नाम दिया गया है । जैसे - ऐसीटिक अम्ल (CH3COOH) ,  प्रोपनोइक अम्ल (CH3CH2COOH) प्रश्न - कार्बोक्सिलिक अम्ल बनाने की सामान्य विधियां लिखिए । उत्तर - 1. एल्कोहलों , एल्डिहाइड , कीटोनों के ऑक्सीकरण से 2. एल्किल सायनायडों से 3. एस्टर के जल अपघटन से 4. अम्ल एमाइडो पर नाइट्रस अम्ल की क्रिया से 5. ग्रिगनार्ड अभिकर्मक पर CO2 की क्रिया से 6. कोच अभिक्रिया द्वारा

कक्षा 12th अध्याय 9 PART - 10

प्रश्न - संयोजकता बंध सिद्धांत के आधार पर निम्न समन्वय मंडलों में बंधों की प्रकृति की व्याख्या कीजिए । 1. [ Fe (CN)6 ]4-           2. [ FeF6 ]3-   3. [ Co(C2O4)3]3-        4. [ CoF6 ]3- उत्तर - 1. [ Fe (CN)6 ] - d2sp3 - अष्टफलकीय , प्रतिचुंबकीय 2. [ FeF6 ] - sp3d2 - अष्टफलकीय - अनुचुंबकीय 3. [ Co (C2O4)3 ] - d2sp3 - अष्टफलकीय - अनुचुंबकीय 4. [ CoF6 ] - sp3d2 - अष्टफलकीय - अनुचुंबकीय प्रश्न - [ Cr(NH3)6 ]3+ अनु चुंबकीय है , जबकि [ Ni(CN)4 ]2- प्रति चुंबकीय है , क्यों ? समझाइए । उत्तर - [ Cr(NH3)6 ] अनुचुम्बकीय है जबकि [ Ni(CN)4 ] प्रति चुंबकीय है । 6 NH3 लीगेंड इलेक्ट्रॉन युग्म त्यागकर dsp संकरण कक्षक का निर्माण करते हैं , क्योंकि 3d उप कक्षक में तीन अयुग्मित इलेक्ट्रॉन है । अतः [ Cr(NH3)6 ] आयन अनु चुंबकीय है। इसलिए यह इलेक्ट्रॉन धकेल कर 3d उपकक्षक को इलेक्ट्रॉन रिक्त करता है , जो संकरण में भाग लेते हैं । एक 4s , दो 4p व एक 4d कक्षक मिलकर dsp2 संकरण कक्षक का निर्माण करते हैं । उपसहसंयोजन योगिक में कोई इलेक्ट्रॉन आयुग्मित नहीं ह...

Class 12th Chapter 11 एल्कोहल , फिनोल एवं ईथर ll PART- 1

Topic - एल्कोहल , फिनोल एवं  ईथर प्रश्न - 1. एल्कोहल किसे कहते हैं ? एल्कोहल का वर्गीकरण कीजिए। उत्तर - एल्कोहल - एल्केन के हाइड्रोजन परमाणु को हाइड्रोक्सी समूह (-OH) द्वारा प्रतिस्थापित करने पर जो योगिक बनता है , उसे एल्कोहल कहते हैं।                                  अथवा ऐसे कार्बनिक योगिक जिनमें एल्किल समूह(R) के साथ हाइड्रोक्सी समूह(OH) उपस्थित रहता है , एल्कोहल कहलाता है। R - H + OH  -------> R -  OH  + H एल्कोहल का वर्गीकरण - एल्कोहल में पाए जाने वाले हाइड्रोक्सी समूह की संख्या के आधार पर एल्कोहल को निम्न प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है - A. मोनो हाइड्रिक एल्कोहल - कार्बन की प्रकृति के आधार पर मोनो हाइड्रिक एल्कोहल को तीन प्रकारों में बांटा गया है - १. प्राथमिक एल्कोहल २. द्वितीयक एल्कोहल ३. तृतीयक एल्कोहल B. पॉली हाइड्रिक एल्कोहल - इसे निम्न प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है - १. डाइ...