कक्षा 11th अध्याय 9 हाइड्रोजन PART - 1
Class 11th Chapter 9 Hydrogen PART - 1 प्रश्न - 1. हाइड्रोजन पर टिप्पणी लिखिए। उत्तर - हाइड्रोजन - हाइड्रोजन का अविष्कार सर्वप्रथम हेनरी केवेंडिश ने सन 1766 में किया था एवं लेवोसियर ने इसे हाइड्रोजन नाम दिया । हाइड्रोजन आवर्त सारणी का प्रथम एवं सबसे हल्का तत्व है । इसे S - ब्लॉक के प्रथम समूह में रखा गया है । यह प्रकृति में H2 के रूप में पाया जाता है एवं डाइ हाइड्रोजन कहलाता है । हाइड्रोजन परमाणु में एक प्रोटॉन एवं एक इलेक्ट्रॉन पाया जाता है। प्रश्न - 2. हाइड्रोजन के समस्थानिकों के नाम , सूत्र , संकेत , रेडियो सक्रियता एवं प्रतिशत संगठन लिखिए। उत्तर - नाम प्रोटियम ड्यूटीरियम ट्राइटियम अणु सूत्र H2 D2 T2 संकेत ...