परिरक्षण प्रभाव एवं आयनन ऊर्जा
प्रश्न - परिरक्षण प्रभाव किसे कहते हैं ? उत्तर - परिरक्षण प्रभाव - नाभिक एवं अंतिम कोश के इलेक्ट्रोनों के बीच एक ऐसा प्रतिकर्षी आवरण कार्य करता है जो नाभिक के आकर्षण को कम कर देता हैैैै इसे आवरणी प्रभाव या परिरक्षण प्रभाव या शील्डिंग इफेक्ट या स्क्रीनिंग प्रभाव कहते हैं। प्रश्न - आयनन ऊर्जा किसे कहते हैं इसे प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए । उत्तर -आयनन ऊर्जा -किसी तत्व के विलगित या गैसीय परमाणु के बाहरी कक्ष में से एक इलेक्ट्रॉन बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा को उस तत्व की आयनन ऊर्जा या आयनन विभव कहते हैं। आवर्त में - आवर्त में बाएं से दाएं जानेेे पर आयनन ऊर्जा का मान अधिक होता जाताा है क्योंकि नाभिकीय आवेश में वृद्धि के कारण परमाणु का आकार घटता है जिससे आयनन ऊर्जा का मान बढ़ जाता है। वर्ग में - वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर परमाणु का आकार बढ़ता है जिससे अयनन ऊर्जा का मान घटता है। #आयनन ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारक - आयनन ऊर्जा को निम्नलिखित को कारक प्रभावित करते हैं- 1.परमाणु आकार - परमाणु का आकार अधिक होने पर...